AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- साईं मनीषलाल साहिब का चालीहा महोत्सव में दिव्य आगमन....
भगवान झूलेलाल जी के 26वीं पीढ़ी के वंशज, झूलेलाल वरुण देव मंदिर भरूच के गादेशवर, परम पूज्य 1008 सूर्यवंशी ठकुर साईं मनीषलाल साहिब (साईं भरूचवारा) ने अपने चार दिनी भोपाल प्रवास के दौरान झूलेलाल चालिहा साहिब मंदिर में चल रहे झूलेलाल चालीहा महोत्सव में दिव्य उपस्थिति दर्ज कराई।साईं साहिब के मंदिर आगमन से संपूर्ण संत नगर भक्तिभाव से सराबोर हो गया। ऐसा प्रतीत हुआ मानो स्वयं भगवान झूलेलाल जी संत नगर पर विशेष कृपा कर रहे हों। "जय झूलेलाल" और "आयोलाल झूलेलाल" के नारों से नगर की गलियां गूंज उठीं।मंदिर में पहुंचने पर ओमप्रकाश रिजवानी (शेरूभया जी) सहित समस्त सेवादारों ने साईं जी का विशेष स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस पावन अवसर पर भक्तिरस से ओतप्रोत भजनों की अमृत वर्षा हुई, जिससे समस्त श्रद्धालु भावविभोर होकर झूम उठे।साईं मनीषलाल साहिब ने सभी को संबोधित करते हुए भगवान झूलेलाल जी के दिव्य ग्रंथ "श्री अमर कथा" का महत्व बताया। उन्होंने कहा, "मानव जीवन का उद्धार और सुख-शांति का मूल आधार 'अमर कथा' में ही समाहित है। यह कथा जीवन को दिशा देने वाली, आत्मा को जागृत करने वाली और धर्म के पथ पर चलने की प्रेरणा देने वाली है।"संत नगर के इतिहास में यह दिन एक अविस्मरणीय अध्याय बन गया, जहां भक्तों ने साक्षात दिव्य अनुभूति के साथ साईं जी के दर्शन किए और झूलेलाल जी की कृपा का अनुभव किया।
0 Comments:
Post a Comment