AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- भगवान श्रीझूलेलाल जी की आरती का लिया आनंद....
संत नगर - बजरंग सेना समिति द्वारा चालीस दिनो तक चलने वाले श्री झूलेलाल चालीसा महोत्सव एच वार्ड में पहुंचकर भगवान श्री झूलेलाल जी की आरती, छेज, पल्लव एवं अखा साहिब डाला एवं भगवान श्री झूलेलाल जी से देश की सुख, शांति, एकता एवं भाईचारे की प्रार्थना की गयी। देश में खुशहाली बनी रहे। इस अवसर पर पुरुषोत्तम हरचंदानी ने उदबोधन देते हुए कहा कि झूलेलाल जी का व्रत रखने से भक्तों को अनेक लाभ मिलते हैं। यह व्रत सिंधी समुदाय में विशेष रूप से मनाया जाता है और इसे भगवान झूलेलाल ;वरुण देव का अवतार की आराधना के रूप में देखा जाता है। इस अवसर पर श्रीझूलेलाल महोत्सव के अध्यक्ष पुरुषोत्तम हरचंदानी ने बजरंग सेना समिति के अध्यक्ष कमलेश देवानी, मुख्य सलाहाकार रुप कुमार सोनी, उपाध्यक्ष राज बिजोरिया, महासचिव गुरदास रामचंदानी, सचिव राजकुमार धानुक को श्री झूलेलाल जी का गमछा पहनाकर सम्मान किया। इस अवसर पर शमी गंगवानी भी उपस्थित थे।
0 Comments:
Post a Comment