AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- बजरंग सेना समिति द्वारा पेड पौधे रोपने का अभियान निरंतर जारी
संत नगर - बजरंग सेना समिति के अध्यक्ष कमलेश देवानी ने बताया कि समिति द्वारा बीते दिनो झूलेलाल विसर्जन घाट पर पेड पौधे रोपे गये थे। दिनांक 22 जुलाई को गिदवानी पार्क, आंगनवाडी, शिव मंदिर, राजकुमार धानुक के फार्म हाउस पर भी पेड रोपे गये जिनमे से एलोवेरा, बेलपत्र, शमी पत्र, नीम का पेड, फूलों का पेड, अमरुद का पेड आदि पेड पौधो का रोपण किया गया। पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष माधु चांदवानी द्वारा भी गिदवानी पार्क में पेड पौधो का रोपण किया गया। माधु चांदवानी ने बजरंग सेना समिति के कार्यो की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि बजरंग सेना समिति संत हिरदाराम नगर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी यह नेक कार्य कर रही है साथ ही निःशुल्क वितरण अभियान भी चल रहा है। बजरंग सेना समिति के अर्चक पुरोहित ने बताया कि जो भी श्रावण मास में शमी के पेड पौधो की पूजा करनी चाहिए। जो भी ऐसा करता है उसे पूरे साल का एक ही दिन में फल मिलता है। रोपण करने वालो में पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष माधु चांदवानी, बजरंग सेना समिति के अर्चक पुरोहित पं राज कुमार गर्ग, अध्यक्ष कमलेश देवानी, महासचिव गुरदास रामचंदानी, सचिव राजकुमार धानुक, नीरज मेहर उपस्थित थे।
0 Comments:
Post a Comment