AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संस्कार पब्लिक स्कूल मे पढ़े,गौतम भंभानी का भारतीय सेना मे कमीशंड अफसर बनने हेतु चयन....
हम सब संतहिरदारामनगर वासियो के लिए हर्ष और गर्व का विषय है कि,उपनगर के संस्कार पब्लिक स्कूल मे पढ़े,गौतम भंभानी का भारतीय सेना मे कमीशंड अफसर बनने हेतु चयन हो गया है। गौतम निम्न आय वर्ग से है, इसलिए यह उपलब्धि और भी श्रेयस्कर है। आज सेवा संकल्प धाम ( संत जी की कुटिया) मे श्रध्देय सिध्द भाऊ जी ने सरोफा पहनाकर गौतम को आशीर्वाद दिया और उसकी सफलता पर हर्ष प्रकट किया। श्रध्देय सिध्द भाऊ ने कहा, गौतम की शानदार उपलब्धि, संत हिरदारामनगर के अन्य बच्चो को विशेषकर सिंधी समाज के बच्चो को, भारतीय सेना मे केरियर बनाने हेतु प्रेरित करेंगी। कर्नल नारायण पारवानी, भोपाल।
0 Comments:
Post a Comment