AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल में अभिभावक शिक्षक संघ की बैठक का आयोजन
शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल में, अभिभावक शिक्षक संघ की बैठक का सफल आयोजन किया गया।इस बैठक का मूल उद्देश्य छात्रों की सर्वांगीण प्रगति, अकादमिक उपलब्धियांँ, बोर्ड परीक्षा परिणाम, वाणिज्य संकाय के सिटी टॉपर, अनुशासन, उपस्थिति, पाठ्यक्रम एवं सह पाठ्य गतिविधियों, स्मार्ट डिजिटल कक्षाओं की प्रभावशीलता, विविध क्षेत्रों में छात्रों की उत्कृष्ट प्रदर्शन, आगामी सत्र के लिए प्रभावी योजनाएंँ, स्कूल परिसर की सुरक्षा व्यवस्था में सुधार एवं सुविधाएंँ, शैक्षिक भ्रमण की जानकारी के साथ अभिभावक और शिक्षकों के बीच प्रभावी संवाद स्थापित करना था।साथ ही कक्षा दसवीं के अभिभावकों के लिए शैक्षणिक वर्ष 2025- 26 के सीबीएसई संशोधित परीक्षा और मूल्यांकन पर आधारित जागरूकता स्थापित करना रहा।बैठक की अध्यक्षता विद्यालय प्राचार्यअजय बहादुर सिंह द्वारा की गई।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन, ईश वंदना के साथ किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अजय बहादुर सिंह द्वारा अभिभावकों का अभिनंदन किया गया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि छात्रों की प्रगति के मजबूत आधार स्तंभों में अभिभावक और शिक्षकों की अहम भूमिका होती है। अतः अभिभावक और शिक्षकों का सतत संवाद अनिवार्य है। उन्होंने विद्यालय में आयोजित शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रमों की चर्चा भी की।आपने विद्यालय की अधोसंरचना (इंफ्रास्ट्रक्चर) में किए नवीनीकरण से अवगत कराया। उन्होंने 2 जुलाई 2025 को विद्यालय द्वारा छात्र सम्मान कार्यक्रम, जिसमें शैक्षणिक सत्र 2024-25 में 90% और उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले 235 छात्रों को सम्मानित करने की जानकारी दी, तथा सिटी टॉपर वाणिज्य संकाय के छात्र कुणाल रामनानी की उपलब्धि का विशेष रूप से उल्लेख किया।आपने बताया 8 छात्रों को उनकी नियमितता हेतु पुरस्कृत होने की जानकारी देते हुए अन्य छात्रों से भी नियमित रहने की अपील की।उन्होंने कक्षा दसवीं के छात्रों एवं उनके अभिभावक के लिए विशेष सत्र के आयोजन एवं महत्व की चर्चा करते हुए शैक्षणिक वर्ष 2025- 26 की सीबीएसई द्वारा संशोधित परीक्षा प्रणाली और मूल्यांकन नीति की विस्तृत जानकारी दी।विद्यालय उपप्राचार्या श्रीमती रेखा केवलानी ने अपने अभिभाषण में उपस्थित अभिभावकों का स्वागत करते हुए विद्यालय द्वारा नियोजित सहपाठ्यचर्या गतिविधियों के अंतर्गत- ब्लूम ओलिंपियाड, इको क्लब द्वारा 'प्रकृति का पोषण', विज्ञान संकाय के छात्रों द्वारा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का दौरा, वाणिज्य संकाय के छात्रों हेतु पेटेंट उद्योग, प्रेस इकाइयों और विनिर्माण संयंत्र का भ्रमण, कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों हेतु शैक्षिक भ्रमण कुल्लू मनाली यात्रा एवं राष्ट्रीय दिवसों, मूल्य आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं की जानकारी , एनसीसी कैडेट्स छात्रों का भोजपुर बंगरसिया शिविर में भाग लेना, सिंधी टैलेंट हंट के तहत नृत्य, गायन, अभिनय के क्षेत्र में छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन, एसआईपी द्वारा संचालित अंतर विद्यालय' कलर एंड क्लिक कॉन्टैक्ट '2k25 में विद्यालय के 29 छात्रों का राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के फाइनल में प्रतिस्पर्धा एवं संत हिरदाराम मेडिकल कॉलेज ऑफ़ नेचरोपैथी एंड योगिक साइंस द्वारा योगासन, पोस्टर मेकिंग, निबंध लेखन प्रतियोगिता में विजेता छात्रों का उल्लेख किया।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शहीद हेमू कलानी एजुकेशनल सोसायटी के सचिव घनश्याम बूलचंदानी, एकेडमिक डायरेक्टर गोपाल गिरधानी, विद्यालय प्राचार्य अजय बहादुर सिंह, उपप्राचार्य श्रीमती रेखा केवलानी, अभिभावक शिक्षक संघ के सदस्य, अभिभावकगण समेत सदस्य शिक्षक-शिक्षिकाएंँ उपस्थित रहे।
0 Comments:
Post a Comment