AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल द्वारा विद्यार्थियों के लिए 'सितारे ज़मीन पर' फिल्म का प्रेरणादायक प्रदर्शन....
भावनात्मक जागरूकता और नैतिक मूल्यों को विकसित करने की पहलभोपाल, 17 जुलाई 2025 – विद्यार्थियों के समग्र विकास और भावनात्मक संवेदनशीलता को प्रोत्साहित करने की दिशा में मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल द्वारा एक सराहनीय कदम उठाया गया। कक्षा 7वीं और 8वीं के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक एवं शिक्षाप्रद फिल्म 'सितारे ज़मीन पर’ का विशेष प्रदर्शन बंसल प्लाज़ा स्थित सिनेपोलिस, भोपाल में आयोजित किया गया।इस फिल्म का उद्देश्य विद्यार्थियों को ऑटिज्म एवं डाउन सिंड्रोम जैसी विशेष चुनौतियों से जूझ रहे बच्चों के प्रति सहानुभूति, समझ और संवेदना विकसित करना था। इस शो का प्रदर्शनविद्यालयीन समय में आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने न केवल फिल्म का आनंद लिया, बल्कि इससे जुड़े मानवीय मूल्यों को भी आत्मसात किया।विद्यालय प्रबंधन द्वारा विद्यार्थियों की सुरक्षा, सुविधा और अनुशासन का विशेष ध्यान रखा गया। अनुभवी शिक्षकों की देखरेख में पर्याप्त सहायक स्टाफ भी विद्यार्थियों के साथ उपस्थित रहा। पूरे कार्यक्रम के दौरान अनुशासन और स्वच्छता का उत्तम उदाहरण प्रस्तुत किया गया।इस संपूर्ण कार्यक्रम का व्यय विद्यालय द्वारा वहन किया गया, जिससे प्रत्येक विद्यार्थी को समान अवसर प्राप्त हो सका। यह निस्वार्थ पहल विद्यालय की समावेशी शिक्षा और समानता की भावना को दर्शाती है।मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल के प्राचार्य अजय बहादुर सिंह ने बताया, “ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के मानसिक, नैतिक और भावनात्मक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। बच्चों ने इस फिल्म के माध्यम से धैर्य, करुणा, सहिष्णुता और सकारात्मक सोच जैसे महत्वपूर्ण गुणों को समझा और आत्मसात किया।”विद्यालय प्रबंधन ने भविष्य में भी इस प्रकार के रचनात्मक, प्रेरणादायक एवं संवेदनशीलता विकसित करने वाले कार्यक्रमों को नियमित रूप से आयोजित करने की योजना बनाई है।
0 Comments:
Post a Comment