AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- चार दिन के प्रवास पर भोपाल आएंगे साईं मनीष लाल...
भोपाल, 19 जुलाई — भगवान झूलेलाल पूज्य चालीहा साहब के निमित्त भगवान् झूलेलाल जी के 26वें वंशज एवं झूलेलाल वरुण देव मंदिर, भरूच के वर्तमान गादेशवर परम पूज्य 1008 सूर्यवंशी ठकुर साईं मनीष लाल साहब जी भोपाल के चार दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं। इस अवसर पर वे भगवान झूलेलाल चालीसा महोत्सव के तहत आयोजित विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे।पूज्य सिंधी पंचायत के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भरत कुमार असवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 जुलाई मंगलवार को पूज्य बहराणा साहब का विशेष कार्यक्रम झूलेलाल चालिया वारा मंदिर मेंन रोड में झूलेलाल कल्याण मंडलम द्वारा आयोजित किया जाएगा।23 जुलाई को झूलेलाल मंदिर, विदिशा में पूज्य सिंधी पंचायत, विदिशा की ओर से बहिराणां साहब एवं स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।24 जुलाई को भोपाल के बैरागढ़ स्थित भगवान झूलेलाल चालिया साहिब मंदिर, एक वार्ड में एक भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया है जिसमें ठकुर साईं मनीष लाल साहब जी की उपस्थिति में भक्ति रस की बहार होगी।25 जुलाई को श्री झूलेलाल मंदिर, बावड़िया कला, भोपाल में पूज्य सिंधी पंचायत, बावड़िया कला द्वारा एक विशेष धार्मिक आयोजन किया गया है। जिसके तहत पूज्य बहिराणां साहब की पूजा एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा ।यह चार दिवसीय प्रवास श्रद्धालुओं के लिए एक आध्यात्मिक पर्व जैसा होगा, जिसमें झूलेलाल जी की भक्ति आशीर्वाद एवं भजनों की सुरम्य संध्या से वातावरण भक्तिमय रहेगा। भक्तगण भारी संख्या में इन कार्यक्रमों में भाग लेकर पूज्य साईं मनीष लाल साहब जी के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करें
0 Comments:
Post a Comment