AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान के लिए संकल्प एवं पीला चावल भेंट कर लोगों को आमंत्रित किया
स्वयंसेवी संस्था भोजपुरी एकता मंच के अध्यक्ष कुंवर प्रसाद ने बताया कि आज भोजपुरी एकता मंच भोपाल एवं जन अभियान परिषद भोपाल के संयुक्त तत्वधान में बागसेवानिया वार्ड नंबर 55 मैं कोविड-19 टीकाकरण के लिए सामूहिक संकल्प दिलाया गया साथ ही पीला चावल भेंट कर आमंत्रित किया गया इस अवसर पर मुख्य रूप से हरिराम अहिरवार विकासखंड समन्वयक फंदा जिला भोपाल डी एन सिंह सुरेंद्र पंडित मनोज भगत विशाल सिंह बृजेश सिंह इत्यादि उपस्थित रहे
कोविड-19टीकाकरण महाअभियान
कल दिनांक 1 जुलाई 2021 समय प्रातः 10:00 बजे से भोजपुरी एकता मंच के तत्वाधान में कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान श्री विश्वकर्मा मंदिर प्रांगण मैं टीकाकरण होगा
0 Comments:
Post a Comment