संत हिरदाराम नगर :- भाजपा प्रत्याशी राहुल राजपूत को मिल रहा अपार जनसमर्थन.......
भारतीय जनता पार्टी भाजपा प्रत्याशी राहुल राजपूत को जनसंपर्क में वार्ड 5 के लोगों का भरपूर समर्थन एवं आशीर्वाद मिल रहा है एवं भाजपा को विजय बनाने के लिए आग्रह कर रहे हैं जिसमें भाजपा के मंडल अध्यक्ष कमल विधानी सहित सभी वरिष्ठ नेता एवं युवा साथी सहित कार्यकर्ता जनसंपर्क अभियान में साथ चले, जिसमे पूर्व मंडल अध्यक्ष चंदू भैया वरिष्ठ नेता माखन सिंह राजपूत, सुशील वासवानी,नरेश वासवानी, गोविंद भंबानी, प्रवीण प्रेमचंदआनी, गुलाब जेठानी,ललित रायचंदानी, दिलीप दिननी। बल्ली आहूजा, महेश भागचंदानी,सोनू मेंघानी, नीलेश हिंगोरानी, भरती मूलचंदानी,शीला श्यामनानी, सीमा लालवानी,राजू खूबचंदानी,वीरेंद्र चौहान,राजेश पेस्वानी, हेमंत अग्रवाल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे..सभी प्रत्याशी अपना जनसंपर्क प्रेस नोट के माध्यम से भेज सकते हैं.......- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 Comments:
Post a Comment