AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- मतदाताओं में बढ़-चढ़कर वोट डालने के लिए पहुंच रहे मतदान केंद्र.......
सम्भागीय जनसम्पर्क कार्यालय, भोपाल
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन भोपाल जिले में शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न जिले 82.53 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान कलेक्टर लवानिया ने किया आभार व्यक्त त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन का प्रथम चरण शनिवार को भोपाल जिले के सभी मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ । भोपाल जिले के फंदा विकासखंड में 80.19 प्रतिशत जबकि बैरसिया विकासखंड में 84.79 प्रतिशत मतदान हुआ । इस प्रकार भोपाल जिले में मतदाताओं ने 82.53 प्रतिशत मतदान किया । प्राप्त जानकारी के अनुसार फंदा में कुल एक लाख 59 हजार 587 मतदाताओं में से एक लाख 27 हज़ार 974 मतदाताओं ने अपने मत अधिकार का उपयोग किया।यहां 67197 पुरुष जबकि 60776 महिलाओं ने वोट डाले।फंदा में कुल 80.19 फीसदी मतदान हुआ जिसमें 80.84पुरुष और 79.49 फीसदी महिला मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग किया।
इसी तरह बैरसिया में कुल एक लाख 65 हज़ार 519 मतदाताओं में से एक लाख 40 हज़ार 342 मतदाताओं ने अपने वोट डाले।यहाँ 73552 पुरुष और 66790 महिला मतदाताओं ने अपने मत अधिकार का उपयोग किया।यहाँ महत्वपूर्ण बात रही कि पुरुषों ने जहाँ 84.70 मतदान किया वहाँ महिलाओं ने पुरुषों से अधिक 84.88 फीसदी मतदान किया।यहां कुल 84.79 कुल मतदान हुआ।इस बीच कलेक्टर अविनाश लवानिया ने शांतिपूर्वक सम्पन्न हुए मतदान के लिए मतदाताओं और निर्वाचन कार्य में संलग्न शासकीय अमले का आभार व्यक्त किया है ।
पंचायत निर्वाचन के लिये प्रात: 7 बजे से ही विभिन्न मतदान केन्द्रों के बाहर महिला और पुरूष मतदाताओं में मतदान के लिए गजब का उत्साह देखा गया । मतदान केन्द्रों के बाहर मतदान के लिए बड़ी संख्या में मतदाता पहुंचे और प्राय: सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान के लिए लंबी लंबी कतारें देखी गई ।
शांतिपूर्वक सम्पन्न हुए निर्वाचन के लिए कलेक्टर श्री लवानिया ने मतदाताओं के साथ साथ निर्वाचन कार्य में लगे शासकीय अमले का भी आभार व्यक्त किया है ।
-0-
क्रमांक/1804/194 नाथानी/राजेश बैन
0 Comments:
Post a Comment