संत हिरदाराम नगर :- भाजपा वार्ड क्रमांक 4 प्रत्याशी राजेश हिंगोरानी द्वारा लगातार जनसम्पर्क जारी......
आज उन्होंने हनुमान मंदिर क्षेत्र और पुराना बी वार्ड क्षेत्र में घर - घर जाकर अपने लिए वोंट मांगें जिसमें वहां के नागरिकों द्वारा भारी सहयोग मिल रहा था। इस दौरान नागरिकों द्वारा कई जगह उनका स्वागत किया । हनुमान मंदिर के पुजारी पंडित जयराम दुबे एवं मणी मंदिर के पुजारी देव गिरी गोस्वामी द्वारा भी उनका स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ कई कार्यकर्ता उपस्थित थे और दूसरी और भाजपा महिला मोर्चे कार्यक्रम किया गया जिसमें गिदवानी पार्क में तुलसी के पौधे लगाए गए एवं तुलसी के पौधे की पूजा की गई प्रत्येक वार्ड में भाजपा महिला मोर्च द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं द्वारा मेहंदी से सभी कार्यकर्ताओं के हाथों पर भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल का फूल बनाया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से भारती मूलचंदानी, किरण वाधवानी, निर्मला सोनी, नरेश लालवानी, महेश खटवानी विक्की बांगडे, लीना पोतदार, प्रकाश डाबी, मुकेश सांकला, आजाद सिंह, हरि सिंह विश्वकर्मा, दिनेश वाधवानी, प्रवीण प्रेमचंदानी, साहिल खान, रामू केवट, बिंद्रावन गर्ग, पप्पू नाविक, दिलीप दीनानी, राम श्रीचंदानी, पुष्पा मोटवानी, ईश्वर मोतियानी, किशोर भाई, आत्माराम जाटव, कमल दलवानी, लोकेश बैरागी, मनोहर शेर बग्गन, हरीश वासवानी, शहीद खान एवं कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी प्रत्याशी अपना जनसंपर्क प्रेस नोट के माध्यम से भेज सकते हैं.......
0 Comments:
Post a Comment