AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- पृथ्वी राज फ़िल्म के शो में भगवामय हुआ रंगमहल टॉकीज़ भारत के शौर्य का इतिहास बताने वाली फ़िल्म पृथ्वीराज राकेश कुकरेजा ने अपने सैकड़ो सनातनियों साथियों के साथ देखी......
इस अवसर पर गुरुनानक मंडल अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने कहा वीरों का स्वाभिमान था, हिन्दुओं का अभिमान था शब्द वेदी बाण का ज्ञान जिसे, वो पृथ्वी राज चौहान था दुख होता है ये सोचकर कि वामपंथीयो ने इतिहास की पुस्तकों में टीपुसुल्तान, बाबर, औरँगजेब, अकबर जैसे हत्यारो के महिमामण्डन से भर दिया और पृथ्वीराज जैसे योद्धाओ को नई पीढ़ी को पढ़ने नही दिया बल्कि इतिहास छुपा दिया, सभी युवा साथियो को वास्तविक इतिहास दिखाने के लिए हमारे द्वारा निशुल्क पृथ्वी राज मूवी दिखाई एंव सभी युवाओ से यह फ़िल्म देखने का आग्रह किया ।स अवसर पर रंगमहल टॉकीज़ को भगवा झंडो एंव भगवा चुनी से सजाया गया एंव सभी युवा साथियों ने माता की जय, जय श्री राम, हर हर महादेव , हिंदुस्तान जिंदाबाद के जय कारो से रंगमहल टॉकीज को गुजामय किया ।
0 Comments:
Post a Comment