728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- ग्रीन बैग प्रोजेक्ट प्लास्टिक के कम उपयोग के लिए दिव्यजीवन संस्था कि पहल.........

संत हिरदाराम नगर :- ग्रीन बैग प्रोजेक्ट प्लास्टिक के कम उपयोग के लिए दिव्यजीवन संस्था कि पहल.........


भोपाल: आए दिन दैनिक जीवन में उपयोग में आने वाली सभी चीजों में प्लास्टिक के उपयोग को देखते हुए प्लास्टिक उत्पादों को कम करने के लिए शहर की दिव्यजीवन संस्था एवं क्लॉथ बॉक्स फ़ॉउंडेशन द्वारा पुराने कपड़ों से बैग बनाने की मुहिम शुरू की गई है। संस्था की संस्थापक डॉ. दिव्या भरथरे ने बताया कि संस्था द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला के बच्चों को निशुल्क बैग वितरित किए गए। इससे बच्चों में पढ़ाई के प्रति उत्सुकता तो बढ़ेगी ही साथ ही साथ प्लास्टिक के कम से कम उपयोग के लिए प्रेरणा भी मिलेगी। संस्था द्वारा नए बैग वितरित करने पर पता चला की कुछ बच्चे पाँच साल से एक ही फया बैग चला रहे है तो कुछ बच्चे हाथ में कोपी किताब लेकर आए थे। इस कार्यक्रम में दिव्यजीवन संस्था के सदस्य सूरज विश्वकर्मा, विक्रम सूर्यवंशी, ज्योति विश्वकर्मा, अमन बाथम आदि उपस्थित थे।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- ग्रीन बैग प्रोजेक्ट प्लास्टिक के कम उपयोग के लिए दिव्यजीवन संस्था कि पहल......... Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com