संत हिरदाराम नगर :- बी-वार्ड जनसंपर्क में हुआ राहुल राजपूत का फूल मालाओं से स्वागत......
भाजपा संत नगर मंडल के वार्ड 5 के प्रत्याशी राहुल राजपूत ने किया जनसंपर्क मीडिया प्रभारी हर्षित दुबे ने बताया कि प्रत्याशी राहुल राजपूत को बी वार्ड की जनता ने उनको फूल माला पहना कर, मिठाई खिलाकर, विजय तिलक लगाकर, विजय होने का आशीर्वाद दिया इस अवसर पर वरिष्ठ नेता सुशील वासवानी,मंडल अध्यक्ष कमल विधानी, माखन सिंह राजपूत, पूर्व मंडल अध्यक्ष चंदू भैया, महेश आहूजा, भरती मूलचंदानी, संध्या प्रधान,सीमा लालवानी,पुष्पा मोतियानी,केसर सेन,गुलाब बाई, सूरज यादव, जगदीश असवानी,सोनू मेंघानी सुमित आहूजा,सतीश ठेलियानी,राजू खूबचंदानी, राजेश पेसवानी,नीलेश हिंगोरनी, हितेश लीलानी, शहीद खान, हेमंत अग्रवाल, नीरज नाथ, सोनू आहूजा, रिंकू खूबचंदानी, संतोष नाथ, महेश प्रेमचंदनानी, संजू आहूजा, बिहारी लाल सराफ सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद है सभी प्रत्याशी अपना जनसंपर्क प्रेस नोट के माध्यम से भेज सकते हैं.......
0 Comments:
Post a Comment