AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- झुग्गी झोपडी में अध्ययनरत बच्चो को बांटे गए 5 किलो आटे के पैकेट बच्चें पढ़ेेगे - तभी आगे बढे़गे - देवानी
संत नगर - बजरंग सेना समिति के अध्यक्ष कमलेश देवानी एवं शिक्षाविद आसूदो लच्छवाणी द्वारा चलाई रही मॉं सरस्वती निःशुल्क कोचिंग क्लासेस संत हिरदाराम नगर स्थित रेल्वे फाटक के पास बनी झुग्गी झोपडी में अध्ययनरत बच्चों को 5-5 किलो आटे के पैकेट बांटे गए। शिक्षाविद आसूदो लच्छवाणी ने बताया कि जो झुग्गी झोपडी के बच्चे पनी बीनने का कार्य करते थे आज वहीं 17-20 तक के बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे है। बजरंग सेना समिति के अध्यक्ष कमलेश देवानी ने बताया कि समिति का उददेश्य है बच्चें पढ़ेगे तभी आगे बढ़ेगे। झुग्गी झोपडी में बच्चो को हमने कभी बिस्कुट, टॉफी, चाकलेट आदि देकर पढाना शुरु किया तभी बच्चे पढने में रुचि ले रहे है जब शुरुआत की तो शिक्षिका ने भी हाथ उपर खडे दिये जब बच्चो को लालच दी तब जाकर बच्चे पढाई के साथ-साथ धार्मिक ज्ञान की भी शिक्षा ले रहे है। वहीं हलालपुर स्थित मॉं काली मंदिर में भी निःशुल्क गीता सार की कक्षाएं चल रही है। वहां पर बच्चे बढ चढकर ज्ञान ले रहे है। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष कमलेश देवानी, शिक्षाविद आसूदो लच्छवाणी, सचिव राकेश आसनानी, मनीष कुमार, शिक्षिका अंजली एवं नूतन उपस्थित थी।
कमलेश देवानी
अध्यक्ष
7470822287
0 Comments:
Post a Comment