728x90 AdSpace

Latest News

भोपाल :- विश्व पर्यावरण दिवस पर ‘जीर्ण वृक्षों का पुनर्जीवीकरण’ कासं देश देकर वाल्मी ने किया वॉकेथॉन का आयोजन......

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

भोपाल :- विश्व पर्यावरण दिवस पर ‘जीर्ण वृक्षों का पुनर्जीवीकरण’ कासं देश देकर वाल्मी ने किया वॉकेथॉन का आयोजन......


वाल्मी। जल एवं भूमि प्रबंध संस्थान (वाल्मी), भोपाल द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस (05 जून, 2022 रविवार) के अवसर पर ‘जीर्ण वृक्षों का पुनर्जीवीकरण’ के संकल्प को प्रबल करने के लिए वॉकेथॉन का आयोजन किया गया। 03 कि.मी. की यह वॉकेथॉन, सुबह 08 बजे भोज विश्वविद्यालय से शुरू होकर कलियासोत डेम स्थित वाल्मी परिसर में, नए पेड़ लगाने के साथ-साथ 'जीर्ण वृक्षों का पुनर्जीवीकरण' विषय पर कार्यशाला के रूप में संपन्न हुई। वॉकेथॉन में शहर के सैकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनके पास तख्तियां थीं, जिनमें वाल्मी द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किए जा रहे विभिन्न नवाचारों को दर्शाया गया था। भोज मुक्त विश्वविद्यालय सहित अनेकानेक सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा वॉकेथॉन एवं परिचर्चा में भागीदारी की गई।वाल्मी की वॉकेथॉन में बच्चे, महिलाएं, और वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति दर्शाती थी कि समाज के हर उम्र के लोग पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना चाहते हैं। वॉकेथॉन में भाग लेने वाले, प्रतिभागियों को टी-शर्ट और मेडल प्रदान किए गए। वॉकेथॉन में रजिस्ट्रेशन के लिए कोई शुल्क नहीं लिया गया था। यह नि:शुल्क थी। वाल्मी में कृषि संकाय विशेषज्ञ डॉ. रविंद्र ठाकुर ने बताया, 'बढ़ती आबादी के कारण, दिन-प्रतिदिन जमीन की उपलब्धता कम होती जा रही है। इसके कारण नए वृक्षारोपण के लिए कम स्थान मिल पाता है। इसलिए हमें पुराने जीर्ण वृक्षों के पुनर्जीवीकरण पर जोर देना चाहिए, जिससे उनकी आयु को अधिक से अधिक बढ़ाया जा सके एवं पर्यावरण को उनसे अधिकतम लाभ मिल सके।' 

इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र, भोपाल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। 


  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: भोपाल :- विश्व पर्यावरण दिवस पर ‘जीर्ण वृक्षों का पुनर्जीवीकरण’ कासं देश देकर वाल्मी ने किया वॉकेथॉन का आयोजन...... Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com