728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :-हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा के अथक प्रयासों से बदली वोरवन पार्क की तस्वीर - जगदीश आसवानी

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :-हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा के अथक प्रयासों से बदली वोरवन पार्क की तस्वीर - जगदीश आसवानी


संत हिरदाराम नगर के बोरवन पार्क की बदल रही तस्वीर बाउंड्रीवाल, करन स्टोन सहित योगा स्थल का निर्माण भोपाल। वैसे तो राजधानी भोपाल में पार्को की कमी नहीं है लेकिन वन बिहार के बाद अब सबसे बड़ा कोई पार्क है, तो उसका नाम है संत हिरदाराम नगर का पंडित दीनदयाल बोरवन पार्क, जो लगभग 70 एकड़ में फैला हुआ है, जिसमें लाखों हरे भरे पेड़ हर किसी को बर्बर ही अपनी तरफ आकषित करते हैं एक तरह से यह संत हिरदाराम नगर व आस पास के बाशिंदों के लिए सुबह व शाम की सैर करने वालों के लिए रामबाण के साथ ही पर्यावरण 

की दृष्टि से अत्यंत ही महत्वपूर्ण स्थल बन चुका है। इस पार्क का इन दिनों पूरी तरह से कायाकल्प का काम चल रहा है।1.25 करोड़ स्वीकृत विधायक रामेश्वर शर्मा के प्रयासों से बोरवन पार्क का नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय रखे जाने के बाद अब इसकी पूरी तरह से सूरत बदलने पर ध्यान दिया जा रहा है जिसके लिए 1.25 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। इसके अन्तर्गत क्राईस्ट मेमोरियल स्कूल के पीछे से लेकर बूढ़ाखेड़ा स्थित पम्प हाऊस तक बाउंड्रीवाल का निर्माण किया जा रहा है। इससे फायदा यह होगा कि मवेशी एवं खासतौर पर पार्क में जो सुअर घुस आते थे, उस पर पूरी तरह से अंकुश लग जाएगा।चारों तरफ कवर स्टोन मुख्य प्रवेश द्वार से लेकर पूरे बोरवन पार्क के भीतर जहां जहां भी रास्ते बने हैं, और जहां सुबह व शाम के समय हजारों की संख्या में लोग सैर करने व कसरत हेतु आते हैं, वहां वहां कवर स्टोन लगाए जा रहे हैं ताकि सड़क पर बिछाई गई जीरो गिट्टी बरसात के पानी में बहकर पार्क में न फैलने पाए।बनेगा योगा शेड यहां आने वाले लोग अगर सुबह और शाम जोगिंग व सैर के अलावा अगर योगा करना चाहें तो उसके लिए योगा शेड का निमार्ण भी किया जा रहा है। खासतौर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी द्वारा योगा को जीवन का दैनिक हिस्सा बनाने के आव्हान के बाद उससे पे्ररित होकर विधायक ने इसके निर्माण का भी 

इसमें प्रावधान किया है।

बनाई है लायब्रेरी 

बोरवन पार्क में वैसे तो सुबह की सैर करने वालों की सेहत से 

जुड़ी हरियाली सहित अन्य सभी सुविधाओं का समावेश किया हुआ 

है, जहां बड़ी संख्या में महिलाएं भी आती हैं लेकिन चूंकि 

सुबह सुबह कई लोगों को अखर पढ़ने की आदत होती है, इस 

वजह से यहां बोरवन क्लब खासतौर पर इसके अध्यक्ष जगदीश आसवानी 

एवं समाज सेवी लोकूमल आसवानी की तरफ से एक सुंदर लायब्रेरी का 

निर्माण किया जा चुका है जहां दैनिक समाचार पत्रों के अलावा 

स्वास्थ्य एवं ज्ञानवर्धक पुस्तकों का समावेश भी किया गया है।

इनका कहना है

पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क राजधानी का सबसे आलीशान व सुंदर 

पार्क बने इसके लिए सभी सुविधाओं का समावेश किया जा रहा 

है। यहां योगा शेड भी बनाया जा रहा है।

रामेश्वर शर्मा, विधायक हुजूर भाजपा

विधायक के प्रयासों से बोरवन पार्क का कायाकल्प हो रहा है 

साथ ही यहां एक आलीशान लायब्रेरी भी स्थापित की गई है 

इससे स्वास्थ्य के साथ ज्ञान की प्राप्ति भी हो रही है।

जगदीश आसवानी, अध्यक्ष बोरवन क्लब

फोटोः- 3 फोटो 1- बोरवन पार्क की सुरक्षा हेतु हो रहा 

बाउंड्रीवाल का निर्माण 2- सिंगल कालम रामेश्वर शर्मा 3- 

सिंगल कालम जगदीश आसवानी

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :-हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा के अथक प्रयासों से बदली वोरवन पार्क की तस्वीर - जगदीश आसवानी Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com