AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- नेपाल में जीतकर लौटे संतनगर के बालक बालिकाओ का वोरवन क्लब ने किया सम्मान.....
पंड़ित दीनदयाल उपाध्याय वोरवन क्लब द्वारा नेपाल शॉटकन कराटे एसोसिएशन अंतरष्ट्रीय कराटे चेम्पियनशिप 2022 जीतकर आने पर उनका स्वागत व सम्मान किया गया जिसमें अमृता मेवाड़ा ने 2 गोल्ड व 2 ब्रॉउनज मेडल अपने नाम किये,साथ ही गौरव सेन ने 2 ब्रॉउनज मेडल अपने नाम किये,साथ ही इनके हेड कोच दिवान आहूजा का भी शॉल पहनाकर सम्मान किया,जिसमे मुख्यतिथि अखिल भारतीय सिंधी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश आसवानी थे उन्होंने बताया कि,अमृता मेवाड़ा मध्यप्रदेश की इकलौती ऐसी लड़की है जिसने 4 मेडल नेपाल कराटे चेम्पियनशिप में जीते है,आज पूरा संतनगर उन पर गर्व करता है,साथ ही दिवान आहूजा जो कि इनके कोच है उनके संरक्षण में अनेकों बच्चे अपनी प्रतिभा निखार रहे है,में उनको भी बधाई देता हूं,आसवानी के साथ किशोर आहूजा,रमेश वाधवानी, मनीष मनवानी,प्रेम दादलानी, महेश रूपानी,लाली वाधवानी, अशोक केसवानी, सुरेश सहसवानी,हरीश रामचंदानी, अमित बिनवानी,जेके बिट्टू मौजूद रहे
0 Comments:
Post a Comment