AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- साईं झूलेलाल विसर्जन घाट पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।
- संत हिरदाराम नगर - भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र संघ की बैठक में साल में एक दिन योग के नाम करने का प्रस्ताव रखा था. उनके इस प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने स्वीकार कर लिया और 90 दिनों के अंदर ही हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का ऐलान कर दिया गया उसी कड़ी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर द लाॅयन सिटी वेलफेयर सोसायटी द्वारा योग दिवस के शुभ अवसर पर साईं झूलेलाल विसर्जन घाट पर ध्यान योग किया गया । गौरतलब हो कि सोसाइटी के अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी पिछले 15 वर्षों से अधिक समय से लोगों को निरंतर ध्यान योग कराते व सिखाते आ रहे हैं। आज के इस अवसर पर सोसायटी के अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी, उपाध्यक्ष कैलाश साधवानी, महासचिव जितेश सदारंगानी आडीटर राजू मोतियानी सचिव मुन्ना आडतानी, सह व्यवस्थापक अजीत मोटवानी, जितू प्रियानी, कैमरामैन प्रकाश तनवानी,किशन थावनी, जयरामदास देवानी, विजय भाटी ओर गणेश पुरिरा मोजूद रहे ।
0 Comments:
Post a Comment