AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- नगर निगम चुनाव में वार्ड क्रमांक 1 से लेकर 6 तक के पार्षद प्रत्याशी के चयन को लेकर ब्लाॅक कांग्रेस की हुई बैठक
नगर निगम चुनाव को लेकर आज ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी की एक अहम बैठक हुई जहां पर विशेष रुप से पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह जी के निज सचिव सचिन वत्स, पूर्व विधायक जितेंद्र डागा हुजुर से रहे कांग्रेस प्रत्याशी नरेश ज्ञानचंदानी जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष कैलाश मिश्रा ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के संत नगर अध्यक्ष अशोक मारण, गांधीनगर ब्लाॅक अध्यक्ष आनंद सबधाणी वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रकाश आसुदानी, किशोर तेजवानी रविन्द्र साहु तेजा सिंह सोढी तुलसी जोतवानी उपस्थित थे इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 1 से लेकर 6 तक चुनाव लङने वाले प्रत्याशियों ने अपने बायोडाटा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैलाश मिश्रा को सौंपे इस अवसर पर दिग्विजय सिंह जी के निज सचिव सचिन वत्स ने कहा कि जितने भी चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदार हैं उन्हें सख्त निर्देश है कि वे अपने बायोडाटा के साथ यह शपथ पत्र दे की पार्टी जिसे भी टिकेट देगी उसके लिए सभी मिलकर काम करेंगे कोई भी निर्दलिय चुनाव नहीं लङेगा यहां पर पूर्व विधायक जीतेन्द्र डांगा ने कहा कि जिसे भी पार्टी टिकट देगी हम उनके साथ तन मन धन से मिलकर सहयोग करेंगे और अधिकांश वार्डों में विजय होंगे यहां पर हुजुर विधानसभा से रहे कांग्रेस प्रत्याशी नरेश ज्ञानचंदानी ने कहा कि आज आम जनता भाजपा के खिलाफ है हमें जनता के बीच जाकर कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी को जीत दिलवानी है यहां पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश मिश्रा ने कहा कि हमारा प्रयास है कि हम 10 तारिख तक कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी का चयन कर उनकी घोषणा कर देंगे ताकी पार्षद प्रत्याशी को ज्यादा से ज्यादा समय काम करने का मिले वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रकाश आसुदानी ने कहा कि हमारा यही प्रयास होना चाहिए कि हम कार्यकर्ताओं से पुछकर ज़मीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को टिकट दे रहा पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता किशोर आसुदानी ने कहा कि टिकट मागना सभी का अधिकार है पर पार्टी हर वार्ड में किसी एक को टिकट देगी निश्चित हमारा प्रयास यही रहेगा की जिन्हें टिकट नही मिले वे निराश न हों और अपनी पुरी ताकत प्रत्याशी को जिताने में लगा दें ताकी हर वार्ड में कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी की जीत हो रहा पर बैठक का संचालन अशोक मारण ने किया तथा आभार आनंद सबधाणी ने व्यक्त किया इस अवसर पर संत नगर एवं गांधीनगर ब्लाॅक के बङी संख्या में कांग्रेस जन एवं कार्यकर्ता दावेदार उपस्थित थे
अशोक मारण
अध्यक्षक्ष
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी
संत हिरदाराम नगर
0 Comments:
Post a Comment