AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- महापौर नामांकन को लेकर संत नगर में भाजपा की बैठक.......
संत नगर - भारतीय जनता पार्टी संत नगर मण्डल द्वारा मण्डल अध्यक्ष कमल वीधानी के नेतृत्व में दिनंाक 17 जून 2022 को महापौर प्रत्याशी मिताली राय के नामांकन में होने वाले रोड शो में सम्मिलित होने के लिए संत नगर में एक आवश्यक बैठक की गयी।मीडिया प्रभारी हर्षित दुबे ने बताया कि भवानी चौक पर माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश अध्यक्ष वीडियो शर्मा जी की सभा के बाद रोड शो कर नामांकन दाखिल किया जाएगा। बैठक मेें मुख्य रुप से संत नगर मण्डल के कार्यक्रम प्रभारी राहुल राजपूत उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सूरज यादव, बबलू चावला, चंदू भैया, राम श्रीचंदानी, माखन सिंह राजपूत, वासुदेव वाधवानी, बसंत चेलानी, गुलाब जेठानी, पप्पू सिंह राठौर, संतोष नाथ, जगदीश आसवानी, मनीष बागवानी, उमेश नागर,किरण वाधवानी,रामू केवट, भारती मूलचंदानी, विकास मरण, मुस्कान हीरांनदानी, ललित रायचंदानी, विजय डोडानी, शंकर मेघानी, किरण वाधवानी,नरेन्द्र विष्ट, हेमंत अग्रवाल, रीना पोटदार, सीमा लालवानी,निर्मला सोनी, लवीन मनसुखानी, हरीश बिनवानी,मिक्की दास, शेटटी चंदनानी, राजेश पेसवानी, नीरज नाथ, किशोर कुमार पहलाजानी, विशाल साधवानी, भूपेश कुमार शेवानी, प्रदीप सांगवानी, सुनील विश्वकर्मा, बालचंद नागर, नोरंग लाल विश्वकर्मा, कुंवर नागर, रामू परिहार, गोविंद भंभानी, आशीष सिंगरोली, बबलू भूरा भाई, पुष्पा मोतियानी, हिमांशु चौकीकर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 Comments:
Post a Comment