AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- एसएचआईएम ने यूनिसेफ के सहयोग से कॉमिक के द्वारा सामाजिक व्यवहार परिवर्तन संचार पर तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया।
कॉमिक कार्यशाला ;कॉमिक फॉर चेंजद्ध के माधयम से एचआईएम के एमबीए छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। जिसके माध्यम से वे सामाजिक बदलाव हेतु चिन्हित ग्रामो में समुदाय के साथ जुड़कर व्यवहार परिवर्तन संचार को लोगो तक पहुचायेंगे।भोपालए 21 जूनए 2022रू यूनिसेफ के सहयोग सेए संत हिरदाराम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ;एसएचआईएमद्ध ने बदलाव के लिए कॉमिक नामक तीन दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत की। जिसमे मुख्य रूप से स्वच्छता के बिन्दुओ पर जैसे तरल एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधनए जलवायु परिवर्तनए साबुन से हाथ धुलाई एवं माहवारी स्वच्छता प्रबंधन विषयो पर ग्रामो में कॉमिक के माध्यम से व्यवहार परिवर्तन के बढ़ावा देंगे। कार्यशाला में हीरो ज्ञानचंदानीए प्रबंध निदेशक ;एसएचआईएमद्धए डॉण् आशीष ठाकुर निदेशक ;एसएचआईएमद्ध एवं प्रोफेसर शालू पांडेय ;समन्वयकद्ध सहित सारे प्राध्यापक उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिद्धार्थ श्रेष्ठ ;मुख्य सामाजिक और व्यवहार परिवर्तन. यूनिसेफ इंडियाद्धए संजय सिंह ;एसबीसी विशेषज्ञ. यूनिसेफ इंडियाद्धए झिमली बरुआ ;एसबीसी विशेषज्ञ. यूनिसेफ मध्य प्रदेशद्धए मोनिका मौर्य एसबीसी विशेषज्ञ. यूनिसेफ मध्य प्रदेशद्धए नागेश पाटीदार ;वॉश अधिकारी. यूनिसेफ मध्य प्रदेशद्ध एवं साबिर इकबाल ;बीसीसी विशेषज्ञ राज्य सलाहकारद्ध थे।
इस कार्यशाला मेंए नागेश पाटीदार ने एसएलडब्ल्यूएमए हाथ की स्वच्छताए पर्यावरण संरक्षण और माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के संदर्भ में चर्चा की। सत्र में 200 से अधिक छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कीए जो आने वाले समय में समाज में देखे जा सकने वाले परिवर्तन के बारे में उत्साहित हैं और खुद को समाज में परिवर्तन हेतु अपना योगदान देने के विकसित कर रही हैं । कार्यशाला का पहला दिनए सामाजिक मुद्दों पर छात्राओं के लिए दिलचस्प सीख और लक्ष्यों को प्राप्त करने में सोशल मीडिया के माध्यम से अभिसरण के लक्ष्य के साथ समाप्त हुआ। इस तीन दिवसीय व्यापक कार्यशाला के बादए छात्राओं का समूह आसपास के गांवों का भी दौरा करेगा और सामुदायिक लामबंदी सहित स्वच्छता ;ॅ।ैभ्द्ध और जलवायु परिवर्तन पर ग्रामीणों के बीच सक्रिय रूप से काम करेगा। सिद्धार्थ श्रेष्ठए एसबीसी चीफए यूनिसेफ इंडियाए ने कहाए ष्सामाजिक व्यवहार परिवर्तन पर छात्राओं के दृष्टिकोण को समझने के लिए ष् एसएचआईएमष् में आकर मुझे आनंदित महसूस हुआ। समुदायों में सामाजिक परिवर्तन को लक्षित करने के अनेक माध्यम हैंए लेकिन मैं चाहूंगा कि आप सभी कॉमिक मेकिंग के समकालीन दृष्टिकोण पर ध्यान दें। कॉमिक को सामाजिक परिवर्तन के साथ जोड़ने पर तीन दिवसीय इस व्यापक कार्यशाला के लिए मैं आपको शुभकामनाएं देना चाहता हूं।
0 Comments:
Post a Comment