AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- सप्त दिवसीय शिव पुराण भागवत कथा का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ
सैनिक कॉलोनी नुक्कड़ वाली माता मंदिर से 51 कलश माता बहनों ने अपने सिर पर रखकर संत हिरदाराम नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए गायत्री माता मंदिर सीआरपी पर विश्राम की कथा व्यास परम पूज्य पंडित मनोज शास्त्री जी द्वारा 30 जून से 6 जुलाई प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से कथा का रसपान कराएंगे परम पूज्य पंडित मनोज शास्त्री जी द्वारा शिव पुराण भागवत कथा का वर्णन किया व्यासपीठ का पूजन पत्रकार संघ के अध्यक्ष कमल मनसुखानी ने किया और मुख्य रूप से कलश यात्रा में सम्मिलित हुए बजरंग दल के जिला संयोजक भूपेंद्र सिंह गुर्जर विश्व हिंदू परिषद के जिले के सह मंत्री जीतू कटारिया प्रखंड अध्य्क्ष त्रिलोक ख़यानी प्रखंड मंत्री युवराज पंडित प्रदीप पचौरी पंडित गोविंद राम गर्ग पंडित संतोष शुक्ला पंडित विवेक शर्मापंडित योगेंद्र शास्त्री पंडित शिवानंद महाराज रोहित परमार सतीश ताराचंदानी एवं भक्तगण कार्यक्रम के मुख्य व्यवस्थापक पंडित रवि पटेरिया ने सभी भक्तों को कथा में आने के लिए आमंत्रण किया...
0 Comments:
Post a Comment