728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- एसएचआईएम में एसपीडी क्लब द्वारा वाद.विवाद श्रृंखला का सफल आयोजन......

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- एसएचआईएम में एसपीडी क्लब द्वारा वाद.विवाद श्रृंखला का सफल आयोजन......


सोसाइटी फॉर पर्सनालिटी डेवलपमेंट ;एसपीडीद्ध  क्लब का उद्देश्य विभिन्न छात्राओं में व्यक्तित्व विकास के सबसे महत्वपूर्ण पहलुओं को शामिल करना हैए और छात्राओं को चर्चा में शामिल करने से बेहतर और क्या हो सकता थाघ्

संत हिरदाराम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के सोसाइटी फॉर पर्सनालिटी डेवलपमेंट ;एसपीडीद्ध क्लब ने स्वामी विवेकानंद जयंती यानी राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एक वाद.विवाद श्रृंखला की शुरुआत की। वाद.विवाद की भागीदारी समस्या समाधान और नवीन सोच को बढ़ावा देती हैए और छात्राओं को शब्दों और विचारों के बीच संबंध बनाने में मदद करती है जो अवधारणाओं को अधिक सार्थक बनाते हैं।  इस वाद.विवाद श्रृंखला मेंए युवाओं के विकास पर सोशल नेटवर्किंग का सकारात्मक प्रभाव हैए निजीकरण भारत की सभी समस्याओं का समाधान नहीं हैए कैशलेस अर्थव्यवस्था के लिए तैयार है भारतए  उद्यमिता जैसे विषय सभी के लिए नहीं हैंए सीएसआर . चैरिटी या मार्केटिंग नौटंकी आदि विषयों पर एमबीए और इंटीग्रेटेड एमबीए के सभी बैचों के लिए मासिक आधार पर प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी।

प्रतिभागियों का मूल्यांकन निर्णायक समिति द्वारा निम्नलिखित मानकों के आधार पर किया गयारू जैसे आत्मविश्वासए प्रवाहए तर्क उपयोगए विषय और बौद्धिक स्पष्टताए और तार्किक समर्थन । इस श्रंखला के तहत छात्राओं ने कई सबक सीखेए जिसमें आत्मविश्वास कैसे बढ़ाया जाएए तर्कों का जवाब कैसे देंए असभ्य हुए बिना असहमत हों आदि शामिल है।वाद.विवाद श्रृंखला के भाग के रूप में छह वाद.विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित की गईंए जिसका  समापन 24 जूनए 2022 को हुआ और 24 विजेताओं का चयन किया गया। 200 से अधिक छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रोफेसर सुनीता रामचंदानी के निर्देशन एवं सहयोग से एसपीडी क्लब द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। एसपीडी क्लब द्वारा प्रदान किए गए इस अवसर के लिएए विजेताओं और प्रतिभागियों ने आभार व्यक्त किया। प्रबंध निदेशक हीरो ज्ञानचंदनी जीए निदेशक डॉण् आशीष ठाकुर और सभी प्राध्यापकों ने श्रृंखला के सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों और एसपीडी क्लब की सराहना की।


  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- एसएचआईएम में एसपीडी क्लब द्वारा वाद.विवाद श्रृंखला का सफल आयोजन...... Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com