728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल मे कॉमर्स स्ट्रीम में सौम्या वासवानी ने 97.2% प्राप्त कर किया टॉप.....

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल मे कॉमर्स स्ट्रीम में सौम्या वासवानी ने 97.2% प्राप्त कर किया टॉप.....

परमहंस संत शिरोमणि हिरदाराम साहिबजी की असीम अनुकंपा एवं संस्था के प्रेरणा स्रोत श्रद्धेय सिद्ध भाऊ के मार्गदर्शन में शहीद हेमू कालानी एजूकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने सीबीएसई की 12वीं की बोर्ड परीक्षा में अपनी अकादमिक उत्कृष्टता का इस बार भी श्रेष्ठ प्रदर्शन कर संस्था को गौरवान्वित किया।नवनिध स्कूल में 12वीं कक्षा में वाणिज्य संकाय की छात्रा सौम्या वासवानी ने 97.2 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय एवं अपने परिवार नाम रोशन किया।प्राचार्या अमृता मोटवानी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा है, यह विद्यालय के लिए अत्यंत प्रसन्नता का विषय है।कुल 83 छात्राओं में से 13 छात्राओं ने 90 प्रतिशत एवं उससे अधिक अंक प्राप्त किए। वाणिज्य संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त छात्रा सौम्या वासवानी के अतिरिक्त 12 अन्य छात्राओं- सुहानी भोजवानी 96.8, प्राची रामनानी 95.8, महिमा वलेचा 95, लवली चांदवानी 94.6, प्राची मूरजानी 94.4, कृपा निहलानी 94, भावना जाट 94, मन्नत फुलवानी 93.4, मनीषा जेसवानी 92.4, आँचल तलरेजा 91.8, अनुषा अग्रवाल 91.4 और हर्षिता आसवानी 90.8 ने शानदार प्रदर्शन देकर अपनी सफलता का परचम लहराया इसी तरह विज्ञान संकाय में रिद्धिमा मेहरचंदनी (PCM) 88.6 एवं रिचा शर्मा 88 (PCB) प्रतिशत अंक प्राप्त किया। विद्यालय की होनहार छात्रा सौम्या वासवानी ने इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में 100 एवं प्राची रामनानी ने एंटरप्रेन्योरशिप मे 100 अंक हासिल किए। छात्राओं ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने कठिन परिश्रम, शिक्षक-शिक्षिकाओं के उत्तम शिक्षण व प्रोत्साहन, माता-पिता के आशीर्वाद एवं श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी के सतत मार्गदर्शन को दिया है।श्रद्धेय भाऊ ने अपने सम्प्रेषित संदेश में सभी छात्राओं को हार्दिक बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि चुनौतियों से लड़ने पर ही हमारा आत्मबल मजबूत होता है अतः जिस तरह आपने पढ़ाई में उत्कृष्टता प्राप्त की है उसी प्रकार जीवन में आने वाली विभिन्न चुनौतियों का सामना करते हुए आप सफल होंगे। आप सबके साथ माता-पिता का आशीर्वाद है अतः आप जीवन में नई ऊंचाईयों को अवश्य प्राप्त करेंगे।संस्था के सचिव  घनश्याम बूलचंदानी ने सभी छात्राओं के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु  उन्हें हार्दिक बधाई व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं ‌। शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसाइटी के समस्त सम्मानित सदस्यों, प्राचार्य अमृता मोटवानी, उपप्राचार्या  रेखा केवलानी तथा शिक्षकगणों ने छात्राओं की इस उल्लेखनीय सफलता पर बधाई प्रेषित की।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल मे कॉमर्स स्ट्रीम में सौम्या वासवानी ने 97.2% प्राप्त कर किया टॉप..... Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com