AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- कथा के पहले दिन धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई जो मुख्य मार्ग से होते कथा स्थल पहुंची। संत हिरदाराम नगर सुखसागर आश्रम में 19 मई से 25 मई तक होने वाली भव्य श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है कथा से पूर्व 19 मई को आश्रम से भव्य कलश यात्रा निकल गई।
इस में आश्रम के गदीशीन महंत बाबा रामदास उदासीन की उपस्थिति मे कलश यात्रा के प्रभारी हीरो हिन्दू ने कथावाचक राम और श्याम से भेंट की और बाबा ने आशीर्वाद देते हुए दरबार द्वारा आयोजित कार्यक्रम की जानकारी दी और कलश यात्रा के प्रभारी हीरो हिन्दू बताया कि महिलाएं पीले वस्त्र पहनकर सर पर कलश लेकर कलश यात्रा में हजारों की संख्या के बीच हमारी माताएं बहनें कलश लेकर नागर ब्राह्मण किया और बग्गी में बाबा जी व संत महात्मा रहेगे। बैण्ड व धार्मिक भजनों के साथ यात्रा दरबार से मुख्य मार्ग से होते हुए दरबार में समाप्त होगी। महंत बाबा रामदास उदासीन के अलावा गोकुल उदासी, पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष माधु चांदवानी, हीरो हिन्दू फैंस क्लब के अध्यक्ष हीरो हिन्दू, नारायणदास सबनानी, पूर्व पार्षद संध्या प्रधान, तुलसी सदारंगानी, कन्हैयालाल पारदासानी, विजय शिन्दे, लीलाराम लेखवानी, श्याम गोपलानी, नानकराम दादलानी, अनिता मिश्रा, निर्मला सोनी, भारती मूलचंदानी, कुसुम चतुर्वेदी, कविता गोलानी, सीमा लालवानी,प्रभु मूलचंदानी, माधु घनशानी, मोहनलाल, शमी गंगवानी, गोविंद वाधवानी, हीरदीदी, निर्मला सोनी आदि धर्मप्रेमी बंधु उपस्थित थे।
इस में आश्रम के गदीशीन महंत बाबा रामदास उदासीन की उपस्थिति मे कलश यात्रा के प्रभारी हीरो हिन्दू ने कथावाचक राम और श्याम से भेंट की और बाबा ने आशीर्वाद देते हुए दरबार द्वारा आयोजित कार्यक्रम की जानकारी दी और कलश यात्रा के प्रभारी हीरो हिन्दू बताया कि महिलाएं पीले वस्त्र पहनकर सर पर कलश लेकर कलश यात्रा में हजारों की संख्या के बीच हमारी माताएं बहनें कलश लेकर नागर ब्राह्मण किया और बग्गी में बाबा जी व संत महात्मा रहेगे। बैण्ड व धार्मिक भजनों के साथ यात्रा दरबार से मुख्य मार्ग से होते हुए दरबार में समाप्त होगी। महंत बाबा रामदास उदासीन के अलावा गोकुल उदासी, पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष माधु चांदवानी, हीरो हिन्दू फैंस क्लब के अध्यक्ष हीरो हिन्दू, नारायणदास सबनानी, पूर्व पार्षद संध्या प्रधान, तुलसी सदारंगानी, कन्हैयालाल पारदासानी, विजय शिन्दे, लीलाराम लेखवानी, श्याम गोपलानी, नानकराम दादलानी, अनिता मिश्रा, निर्मला सोनी, भारती मूलचंदानी, कुसुम चतुर्वेदी, कविता गोलानी, सीमा लालवानी,प्रभु मूलचंदानी, माधु घनशानी, मोहनलाल, शमी गंगवानी, गोविंद वाधवानी, हीरदीदी, निर्मला सोनी आदि धर्मप्रेमी बंधु उपस्थित थे।
0 Comments:
Post a Comment