AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- आतंकवाद का केक काटकर मनाया जश्न एवं ये जश्न आर्मी के जवानों के नाम- आनंद
ऑपरेशन सिंदूर के लिए एयरफ़ोर्स का किया आभार अभी नहीं तो कभी नहीं नाम से कुछ दिन पूर्व पहलगाम में आतंकियों द्वारा 28 भारतीय पर्यटकों की मौत से ग़ुस्साए लालघाटी यंग क्लब के सदस्यों ने पाकिस्तान और आतंकवाद के ख़िलाफ़ प्रतीकात्मक अनूठा प्रदर्शन कर आतंकवादियों पर हमला करना का अनुरोध किया था।अब जब 7 मई को इण्डियन एयरफ़ोर्स की मुस्लिम और हिंदू महिला अधिकारियों के साथ विदेश सचिव ने जैसे ही सुबह 1:44 बजे इण्डियन एयरफ़ोर्स द्वारा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के मुज्जफराबाद, कोटली,भिम्बर, सियालकोट, मुदिरके और मरकज सुबहानअल्लाह में हुए जवाबी हमले की पुष्टि की वैसे ही पूरे देश में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी।वही इसी तारतम्य में लालघाटी यंग क्लब के सदस्यों ने ऑपरेशन सिंदूर, पाकिस्तानी आर्मी चीफ और पाकिस्तान फ्लैग, पीओके के तबाह क्षेत्र, अतंकवादी छपा केक काटकर जश्न मनाया एवं फ़ौजी भाईयों को सम्मानित भी किया।भारतीय सेना का आभार मानते हुए आनंद सबधाणी ने कहा कि आज का जश्न हमारे फ़ौजी भाइयों को समर्पित है, आतंकियों के आकाओं को हम यहाँ से पैग़ाम देना चाहते हैं, कि ज़रूरत पड़ी तो देश का एक-एक युवा हाथों में हथियार लेकर पाकिस्तान की ओर कूच करने में देरी नहीं करेगा ऑपरेशन सिंदूर के जश्न में आनंद सबधाणी, पवन मिश्रा, तेजपाल सोड़ी, विवेक अवस्थी, रवि आनंद, राजेंद्र कुमार, दीपिका वाधवानी सहित कई राष्ट्रभक्त मौजूद थे।
0 Comments:
Post a Comment