AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- बोर्ड परीक्षा परिणामों में चिल्ड्रन्स होप इंडिया गर्ल्स स्कूल, गांधीनगर की छात्राओं ने रचा कीर्तिमान
शहीद हेमू कलानी शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित चिल्ड्रन्स होप इंडिया गर्ल्स स्कूल, गांधीनगर की छात्राओं ने वर्ष 2024-25 की कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शानदार सफलता अर्जित करते हुए विद्यालय की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाया है।छात्राओं ने परिश्रम, अनुशासन एवं संकल्प के साथ परीक्षा में भाग लेते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। यह सफलता विद्यार्थियों की कठोर मेहनत, शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन एवं अभिभावकों के सततसहयोग का प्रतिफल है।कक्षा 10वीं की 96 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की, जिनमें से 19 छात्राओं ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर विशेष उपलब्धि दर्ज की।दिव्यांशी वासवानी एवं भूमिका सैनी ने संयुक्त रूप से 95.2% अंक अर्जित कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया।दिशा वर्मा ने 94.2% अंकों के साथ द्वितीय एवं जयश्री अहिरवार ने 93.8% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया।कक्षा 12वीं की 84 छात्राओं ने विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में उत्तीर्ण होकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इनमें से 13 छात्राओं ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए।विज्ञान संकाय की छात्रा मान्या लोधी ने 93.6% अंक हासिल कर प्रथम, भूमिका जाट 92.2% अंकों के साथ द्वितीय तथा सय्यद सुमेरा अली 91.4% अंक हासिल कर तृतीय स्थान पर रहीं।इसी प्रकार वाणिज्य संकाय में दीक्षा राजानी 94.8% अंको के साथ प्रथम , मुस्कान साहू 94.4%अंकों के साथ द्वितीय तथा
महक माधवानी 94.2% अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहीं।छात्राओं की इस अभूतपूर्व सफलता पर संस्थान के अध्यक्ष श्रद्धेय सिद्ध भाऊ, उपाध्यक्ष हीरो ज्ञानचंदानी, सचिव घनश्याम बूलचंदानी, के.एल. रामनानी, कोषाध्यक्ष भगवान दामानी, जीव सेवा संस्थान के सचिव महेश दयारमानी, विद्यालय प्राचार्य प्रिया जैन शर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं।श्रद्धेय सिद्ध भाऊ ने अपने संदेश में कहा –"हमारी छात्राओं ने यह सिद्ध कर दिया है कि समर्पण, अनुशासन और शिक्षा के प्रति निष्ठा से हर लक्ष्य संभव है। यह सफलता केवल अंक नहीं, बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हम सभी विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं।”अभिभावकों ने भी इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यालय प्रबंधन तथा शिक्षकों के समर्पण एवं शिक्षण गुणवत्ता की सराहना की।यह उपलब्धि केवल परीक्षा परिणाम नहीं, अपितु समाज में बालिकाओं की शिक्षा, आत्मनिर्भरता एवं प्रगति की प्रेरक मिसाल है।चिल्ड्रन्स होप इंडिया गर्ल्स स्कूल, गांधीनगर निरंतर सर्वांगीण विकास, नवाचार, एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति संकल्पित है तथा भविष्य में भी इसी दिशा में अग्रसर रहेगा।
0 Comments:
Post a Comment