728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- अमर कथा के लिए संत नगर पहुंचे साईं मनीषलाल साहब

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- अमर कथा के लिए संत नगर पहुंचे साईं मनीषलाल साहब

भरूच धाम के वर्तमान गादेशवर परम पूज्य ठकुर साईं मनीष लाल अमर कथा महोत्सव के लिए आज सुबह सोमनाथ एक्सप्रेस से संत नगर पहुंचे।कार्यक्रम संयोजक एडवोकेट घनश्याम पंजवानी एवं संत नगर पूज्य सिंधी पंचायत के उपाध्यक्ष भरत आसवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि बताया कि भगवान झूलेलाल के में गादीनशीन सूर्यवंशी 1008 परम पूज्य ठकुर साईं आसनलाल साहब के 114 वें जन्म उत्सव के उपलक्ष में आगामी 3 मई से 6 मई तक संत नगर में वरुण अवतार भगवान झूलेलाल जी के ग्रंथ  अमर कथा के पाठ का भव्य आयोजन किया गया है अमर कथा का पाठ रोजाना शाम 5:00 से 8:00 बजे तक ठकुर आसनलाल धर्मशाला बी वार्ड पुराना संत हिरदाराम नगर में किया जाएगा एवं कथा का समापन 6 मई को पूज्य बहिराणां साहिब एवं भंडारे का आयोजन कर किया जाएगा यह सभी कार्यक्रम परम पूज्य ठकुर साईं मनीषलाल साहब जी (साईं भरूचवारा) के सानिध्य में संपन्न होंगे साईं के संत नगर पहुंचने पर भक्तों द्वारा उनका आत्मीय स्वागत किया गया स्वागत करने वालों में एडवोकेट घनश्याम पंजवानी सुनील खूबचंदानी ,पुरुषोत्तम खूबचंदानी, कन्हैयालाल गुरनानी, चंद्र भोजवानी, दिलीप ठाकवानी, किशनचंद टहलानी, प्रकाश टहलानी, पूज्य सिंधी पंचायत के उपाध्यक्ष भरत आसवानी के साथ कई सारे भक्तजन पहुंचे।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- अमर कथा के लिए संत नगर पहुंचे साईं मनीषलाल साहब Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com