AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- नव युवक परिषद द्वारा निर्धन मेधावी विद्यार्थियों को शैक्षणिक सामग्री का वितरण....
परमहंस संत हिरदाराम साहिबजी के आशीर्वाद एवं परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊ के मार्गदर्शन में संचालित नव युवक परिषद द्वारा सत्र 2025-26 हेतु निर्धन एवं मेधावी विद्यार्थियों को शैक्षणिक सामग्री का वितरण किया गया। इस पहल के अंतर्गत दिनांक 11 एवं 12 मई को 1800 से अधिक विद्यार्थियों को सामग्री प्रदान की जा रही है।कार्यक्रम का शुभारंभ परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊ द्वारा किया गया। परिषद के पदाधिकारियों हीरो ज्ञानचंदानी एवं महेश दयारामानी ने बताया कि परिषद की स्थापना 1978 में हुई थी, और तब से अब तक 12000 से अधिक विद्यार्थियों को शिक्षा में सहायता प्रदान की जा चुकी है। वर्तमान में परिषद 1864 विद्यार्थियों को नर्सरी से लेकर स्नातकोत्तर तक शैक्षणिक सहयोग एवं नि:शुल्क कोचिंग दे रही है।वितरण कार्यक्रम सेवाधारी अशोक चैनानी के मार्गदर्शन में संपन्न हो रहा है।
इस अवसर पर परिषद के कार्यकर्ता विजय फबयानी, कन्हैया रामनानी, थांवर वरलानी, मनोहर शेवानी, मनोहर वासवानी, लखन भागचंदानी एवं पंकज गुरमलानी की विशेष उपस्थिति रही।कोचिंग कक्षाओं से जुड़ी शिक्षिकाओं प्रीति आहूजा, किरण अधिकारी एवं अन्य स्वयंसेवकों का योगदान भी सराहनीय रहा। यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों के लिए एक संबल है, बल्कि समाज के प्रति परिषद की प्रतिबद्धता का प्रतीक भी है।
0 Comments:
Post a Comment