AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज की डॉ. शांति शर्मा द्वारा फिजिकल एजुकेशन विषय पर स्नातक छात्रों के लिए पुस्तक प्रकाशित....
भोपाल, 9 मई 2025 - संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज की खेल एवं एनसीसी अधिकारी डॉ. शांति शर्मा ने स्नातक स्तर के छात्रों (बी.ए., बी.कॉम., बी.एससी. जैसे सामान्य पाठ्यक्रमों) के लिए वैकल्पिक विषय के रूप में फिजिकल एजुकेशन पर एक नवीन पुस्तक प्रकाशित की है। यह पुस्तक उन छात्रों के लिए विशेष रूप से उपयोगी है जो शारीरिक शिक्षा को अपने वैकल्पिक विषय के रूप में चुनते हैं। डॉ. शांति शर्मा की यह पुस्तक विश्वविद्यालय के नवीन पाठ्यक्रम के अनुरूप तैयार की गई है, जिसमें शारीरिक शिक्षा से जुड़े मूल सिद्धांत, खेल विज्ञान, स्वास्थ्य शिक्षा, योग, खेल प्रशिक्षण और फिटनेस जैसे महत्वपूर्ण विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत किया गया है। कॉलेज की प्राचार्य डॉ. डालिमा पारवानी ने डॉ. शर्मा को इस शैक्षणिक उपलब्धि के लिए बधाई दी और कहा, यह पुस्तक न केवल विद्यार्थियों के लिए एक सुलभ अध्ययन सामग्री साबित होगी, बल्कि इससे शारीरिक शिक्षा के महत्व को भी नई पहचान मिलेगी। डॉ. शांति शर्मा ने बताया कि उनका उद्देश्य छात्रों को शारीरिक शिक्षा के क्षेत्र में जागरूक करना और उन्हें बेहतर अध्ययन संसाधन उपलब्ध कराना है। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में वह इसी विषय पर और भी गहन अध्ययन सामग्री प्रकाशित करने की योजना बना रही हैं। यह पुस्तक जल्द ही स्थानीय बुक स्टोर्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होगी।
0 Comments:
Post a Comment