AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- नंद के आनंद भयो जय कन्हैयालाल की भजनों पर झूमे श्रोता..
सनसिटी कालोनी लालघाटी में चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के चैथे दिन कथा व्यास आचार्य श्रद्धेय श्री नीरज नयन जी महाराज ने श्री कृष्ण जन्मोत्सव एवं प्रहलाद चरित्र की कथा का रसपान भक्तों को कराया। बताया कि जब-जब इस संसार में धर्म को लोग कमजोर करने का प्रयास करते है तब-तब प्रभु किसी न किसी रूप में आकर भक्तों की रक्षा करते है। चैथे दिन आचार्य ने श्रीकृष्ण के जन्म कीसम्पूर्ण कथा का वर्णन किया। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेें भक्तों ने बधाईया गाई एवं नृत्य किया। पूरा कथा मंडप भगवान श्रीकृष्ण के रूप के दर्षन कर के भावविभोर हो गये। एवं नंद के आनंद भयो जय कन्हैयालाल की गूंज पूरें वातावरण में आनंदमयी हो गया।श्रीमद्भागवत साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ1008 ऋप्त चन्द्रमादास कथावाचक संचालक श्रद्धेय श्री नीरज नयन जी महाराज सस्थापक अध्यक्ष समन्वय सनातन संस्थान ट्रस्ट वृन्दावन12 मई से 18 मई 2025 सायं 4 बजे से सायं 7 बजे आर.9, इन्द्रप्रस्थ, सनसिटी कालोनी लालघाटी, एयरपोर्ट, भोपाल, म.प्र.
बाइट :- श्रद्धेय नीरज नयन महाराज
0 Comments:
Post a Comment