AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- सेवा सदन द्वारा पुलिस आयुक्त कार्यालय में नेत्र एवं दंत रोग शिविर
सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय द्वारा कल पुलिस आयुक्त कार्यालय में नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया। शिविर में 149 पुलिस कर्मियों के नेत्र, दंत परीक्षण एवं ब्लड शुगर की जांच की गई। रोगियों में 104 पुरूष, 45 महिला शामिल थे । स्वास्थ्य परीक्षण में 6 रोगियों को ऑपरेषन करवाने की सलाह दी गई, जबकि 70 रोगियों को दृष्टि दोष की षिकायत पाई गई ।इनमें से 35 को निःषुल्क चष्में प्रदान किये गये । दंत परीक्षण के दौरान जिन 110 लोगों को दांतों में तकलीफ पाई गई उन्हें दवाईयां प्रदान की गई तथा आवष्यक शल्य क्रिया आदि करवाने का परामर्ष दिया गया । शिविर का शुभारंभ डीसीपी श्रद्धा तिवारी और एडीसीपी नीतू ठाकुर ने किया । कार्यक्रम में समाज सेवी एम डी भगतानी और सतीष बतरा उपस्थित थे । सेवा सदन के डायरेक्टर कुशल धर्मानी को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया । इनके अलावा नेत्र रोग विषेषज्ञ डॉ. एनी अंकिता, दंत रोग विषेषज्ञ डॉ. कोमल दासवानी ऑप्टोमेट्रिस्ट अजय सिंह और अन्य स्टाफ ने सेवाएं दी ।
0 Comments:
Post a Comment