728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल मे हर्षिता कृपलानी ने 97.8% प्राप्त कर टॉप किया

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल मे हर्षिता कृपलानी ने 97.8% प्राप्त कर टॉप किया

परमहंस संत हिरदाराम साहिब जी के आशीर्वाद से स्थापित किया गया है और उनके उत्तराधिकारी श्रद्धेय सिद्ध भाऊ के प्रेरणा पद मार्गदर्शन में संचालित हो रहा है। शहीद हेमू कलानी एजुकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित इस विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाती है। छात्राओं ने एक बार पुनः साबित किया है कि यह विद्यालय नगर का बेजोड़ विद्यालय है। यहां के शिक्षक, प्राचार्य एवं प्रबंधन उत्कृष्ट शैक्षणिक व्यवस्था के लिए पूर्ण रूप से समर्पित हैं। कक्षा दसवीं की कुल 127 परीक्षार्थियों में से हर्षिता कृपलानी ने 97.8% प्राप्त कर स्कूल में टॉप किया। इसके अलावा हिमांशी खेराजानी 96, जाह्नवी गुरबानी 95.4, अंजलि भावनानी 94.8, मुस्कान हरपलानी 94.6, दीपिका आहुजा 94.4, हिमांशी शेवानी 94.2, नुपुर लालवानी 94, क्षमा तिवारी 93, भव्या जैन 92.8, मान्या मोरानंदानी 92, याशिका गंगवानी 92, तृप्ति उदय 92, हरजोत कौर 90.6, अंशिका आनंद 90.4, आस्था यादव 90.4 और हिना मनसुखानी 90.2 ने प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। हर्षिता कृपलानी एवं हिमांशी खेराजानि ने इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी विषय में 100 में से 100 अंक हासिल किए। 127 में से यानी 97.6 छात्राओं ने फर्स्ट डिवीजन से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष श्रद्धेय सिद्ध भाऊ ने अपने संप्रेक्षित संदेश में सभी छात्राओं, उनके अभिभावकों, वि‌द्यालय के शिक्षक शिक्षकों एवं संपूर्ण विद्यालय परिवार को हार्दिक बधाई देते हुए अपेक्षा की कि आगे भी ये छात्राएं अपने कर्म पथ पर इसी तरह अग्रसर रहते हुए स्वयं का एवं अपने विद्यालय परिवार का नाम रोशन करेंगी।छात्राओं ने अपनी सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसका श्रेय अपनी शिक्षिकाओं, माता-पिता के आशीर्वाद एवं श्रद्धेय सिद्ध भाऊ के सतत मार्गदर्शन को दिया है। संस्था सचिव घनश्याम बुलचंदानी, सहसचिव  रामनानी, उपाध्यक्ष  हीरो ज्ञानचंदानी, एकेडमिक डायरेक्टर  गोपाल गिरधानी, विद्यालय की प्राचार्य  अमृता मोटवानी, उपप्राचार्य  रेखा केवलानी एवं अन्य समस्त सम्मानित सदस्यों ने विद्यार्थियों को उनकी कड़ी मेहनत, अभिभावकों द्वारा प्राप्त सहयोग और शिक्षकों द्वारा अध्ययन के प्रति समर्पण हेतु बधाई दी।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल मे हर्षिता कृपलानी ने 97.8% प्राप्त कर टॉप किया Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com