728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम जी ने अध्यात्म के साथ सेवा का मार्ग दिखाया: मंत्री सारंग....

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम जी ने अध्यात्म के साथ सेवा का मार्ग दिखाया: मंत्री  सारंग....

सहकारिता मंत्री द्वारा करोंद क्षेत्र में सेवा सदन आंख जांच केन्द्र का उद्घाटन सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने आज राजधानी के करोंद क्षेत्र के सेवा सदन के 39 वें दृष्टि जांच केन्द्र का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री श्री विश्वास सारंग, सेवा सदन के मैनेजिंग ट्रस्टी ए़.सी साधवानी, ट्रस्टी सुरेश आवतरामानी, राजकुमार मूलचंदानी ने गणेश जी और संत हिरदाराम जी की तस्वीर पर माल्यार्पण

एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में नरेला विधानसभा के प्रभारी विजय सिंह, नीरज पचौरी, एमआईसी सदस्य एवं पार्षद अशोक वाणी सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए। विज़न सेंटर खुलने के पहले दिन 107 रोगियों ने अपनी आंखों की निःशुल्क जांच करवाई इनमें 33 रोगियों की आंखो में मोतियाबिंद की शिकायत पाई गई उनके ऑपरेशन मंगलवार को सेवा सदन में किए जाएंगे जबकि अन्य 56 लोगों को निःशुल्क ड्राप्स प्रदान किए गए। यह जांच केंद्र प्रतिदिन (रविवार छोड़कर) प्रातः 9.00 से दोपहर 1.00 बजे तक और दोपहर 2.00 से शाम: 6.00 बजे तक खुला रहेगा। केंद्र पर जांच के लिए ओ.पी.डी शुल्क 50 रूपए प्रति व्यक्ति रखा गया है।इस अवसर पर सारंग ने कहा कि संत हिरदाराम जी ने अपने जीवनकाल में समाज को आध्यात्म के साथ ही सेवा कार्यो में अग्रणी रहने का रास्ता दिखाया। भोपाल शहर के महान संतो में संत हिरदाराम जी का नाम अग्रणी स्थान पर है और रहेगा। उन्होनें कहा कि सेवा सदन नेत्र अस्पताल आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लोगों को नेत्र सुरक्षा और उनके मुफत इलाज की व्यवस्था अनेक बरसों से करता आ रहा है। उन्होनें सेवा सदन को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नरेला विधानसभा के करोंद क्षेत्र में सेवा सदन आंख जांच केंद्र खुलने से करोंद ही नहीं बल्कि आस-पास क्षेत्रों के लोगों को भी दृष्टि दोष और नेत्र रोगों की बेहतर जंाच और उपचार सुविधा मिल सकेगी। सारंग ने कहा कि समाज, संत हिरदाराम जी के बताये मार्ग पर चलकर सेवा के प्रत्येक प्रकल्प को मजबूत करते हुए जो दीन, हीन और मलिन वर्गो के मरीजों की सेवा करते रहें।जांच केंद्र के उद्घाटन अवसर पर संतजी के उत्तराधिकारी एवं सेवा सदन के चेयरमेन श्रद्वेय सिद्ध भाउजी ने अपनी शुभकामनाएं सम्प्रेषित की और आशा व्यक्त की कि जांच केंद्र से करोंद क्षेत्र के रहवासी अधिक से अधिक लाभ लेंगे।
सेवा सदन के मैनेजिंग ट्रस्टी ए.सी साधवानी व ट्रस्टी सुरेश आवतरामानी ने उपस्थित जन समूह को दृष्टि जांच केन्द्र की स्थापना के उद्देश्य तथा अस्पताल द्वारा विगत् 38 वर्ष में किये गये कार्यों का लेखा जोखा बताया आवतरामानी ने कहा कि पहले 60 बरस या उससे अधिक उम्र वाले लोगों को मोतियाबिन्द की शिकायत होती थी, लेकिन अब पर्यावरणीय दुष्प्रभावों, खानपान और बिगड़ती हुई जीवनशैली, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, एन्ड्रोइड सेलफोन, लैपटॉप, डेस्कटॉप, स्मार्ट टीवी आदि उपकरणों के बहुतायत उपयोग के कारण कम उम्र में ही लोगों की दृष्टि खराब होने लगी है। कोरोना बीमारी के बाद तो बड़ी संख्या में युवक युवतियों को दिनभर में 8-10 घण्टे कम्प्यूटर पर वर्क फ्रॉम होम काम करना पड़ रहा था। कोरोना में स्कूल बंद होने के कारण बच्चों को भी मोबाइल पर ऑन लाईन पढ़ाई करनी पड़ रही थी। ऐसी कार्यदशाओं के कारण भी बहुत लोगों को दृष्टि दोष की समस्याएं होने लगी हैं। यदि शुरूआती तौर पर ही इन लोगों को अपनी आंखों की जांच की सुविधा और साधन मिलने लगे तो उनकी दृष्टि को होने वाली स्थायी क्षति की संभावनाओं को समय रहते रोका जा सकता है। कार्यक्रम का संचालन सेवा सदन के डायरेक्टर कुशल धर्मानी ने किया। इस अवसर पर सीनियर हास्पिटल मैनेजर भारती जनयानी, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव हीरा थानवानी, ऑप्टोमेट्रिस्ट एवं अन्य स्टॉफ भी उपस्थित था। आभार प्रदर्शन मैनेजिंग ट्रस्टी ए.सी साधवानी ने किया।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम जी ने अध्यात्म के साथ सेवा का मार्ग दिखाया: मंत्री सारंग.... Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com