AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- बिजोरिया के नवीन भवन पर हुआ सुंदरकांड का पाठ.....
संत नगर - बजरंग सेना समिति के उपाध्यक्ष राज बिजोरिया के नवीन भवन, बैरागढ कलां पर दिनांक 12 मई 2025 दिन सोमवार को वेद मंत्रों का उच्चारण कर हवन पूजन कार्यक्रम कर सुंदरकांड का पाठ सम्पन्न करवाया गया। सुंदरकांड के बाद हनुमान महाराज जी की आरती की गयी इसके बाद स्वरुचि भोजन का कार्यक्रम किया गया। बजरंग सेना समिति द्वारा समिति उपाध्यक्ष राज बिजोरिया, जीतू बिजोरिया, राकेश बिजोरिया एवं समस्त बिजोरिया परिवार को राम दरबार देकर नवीन भवन की बधाई दी गयी।बधाई देने वालो में बजरंग सेना समिति के अध्यक्ष कमलेश देवानी, मुख्य सलाहाकार रुप कुमार सोनी, अर्चक पुरोहित पं राज कुमार गर्ग, सलाहाकार प्रभु मूलचंदानी, महासचिव गुरदास रामचंदानी, सचिव विष्णु नाथानी, बृजकिशोर, राजेश केवलानी, नीरज मेहर आदि ने बधाई दी।
0 Comments:
Post a Comment