AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- श्रीकृष्ण और रुकमणी के विवाह की अमृत वर्षा का श्रद्धालुओं को रसपान कराया...
भोपाल - शहर के इन्द्रप्रस्थ, सनसिटी कालोनी लालघाटी में चल रह श्रीमत भागवत कथा के छठे दिन वृन्दावन से नीरज नयन महाराज ने श्रीकृष्ण और रुकमणी के विवाह की अमृत वर्षा का श्रद्धालुओं को रसपान कराया. श्रीमद् भागवत कथा के दौरान बीच बीच में सुंदर-सुंदर झांकियां प्रस्तुत की गई. श्रीमद् भागवत कथा का छठे दिन में भगवान श्रीकृष्ण की दिव्य महारास लीला का वर्णन किया. कथा नीरज नयन महाराज ने कहा कि भगवान की महारास लीला इतनी दिव्य है कि स्वयं भोलेनाथ उनके बाल रूप के दर्शन करने के लिए गोकुल पहुंच गए. मथुरा गमन प्रसंग में अक्रूर जी भगवान को लेने आए. जब भगवान श्रीकृष्ण मथुरा जाने लगे समस्त ब्रज की गोपियां भगवान कृष्ण के रथ के आगे खड़ी हो गई. कहने लगी हे कन्हैया जब आपको हमें छोड़कर ही जाना था तो हम से प्रेम क्यों किया. गोपी उद्धव संवाद, श्री कृष्ण एवं रुकमणी विवाह उत्सव पर मनोहर झांकी प्रस्तुत की गई कथा में गोविंद शर्मा,पंडित शलिराम आचार्य, राकेश शास्त्री, संजय कश्यप, कृष्ण कुमार दुबे, सोनू शर्मा, आदित्य शास्त्री, एवं संत महात्मा श्रोता मौजूद रहे निवेदक : प्रभा-राजेन्द्र जोशी, नेहा-सौरभ, मालविका-आशीष, एवं समस्त जोशी परिवार कल भागवत कथा का विधि विधान द्वारा हवन पूजन कर भंडारे का आयोजन किया जाएगा 12 मई से 18 मई 2025 सायं 4 बजे से सायं 7 बजे आर.9, इन्द्रप्रस्थ, सनसिटी कालोनी लालघाटी, एयरपोर्ट, भोपाल।बाइट :-
0 Comments:
Post a Comment