AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- पूर्ण ज्योति सेवा संस्था द्वारा होगा भव्य मंदिर का निर्माण 108 फीट ऊंची बनेगी शिवजी की मूर्ति - मुकेश महाराज
संत नगर की प्प्रमुख धार्मिक आध्यात्मिक सेवा संस्था पूर्ण ज्योति सेवा संस्था द्वारा शीघ्र ही एक भव्य मंदिर का निर्माण करवाया जाएगा जो कि भोपाल से सीहोर रोड के मध्य भव्य मंदिर निर्माण करने की योजना है इस मंदिर के साथ-साथ सत्संग हॉल, योगा सेंटर इत्यादि निर्मित किए जाएंगे उक्त जानकारी संस्था के प्रमुख संस्थापक व अध्यक्ष शिव महापुराण कथा वाचक गुरुदेव मुकेश जी महाराज ने देते हुए बताया कि मंदिर निर्माण एवं सत्संग के लिए भूमि की तलाश की जा रही है योग्य भूमि स्थल मिलने के उपरांत कार्य शुरू किया जाएगा फिलहाल मंदिर की जो योजना बनाई जा रही है उसमें भगवान शिव की 108 फीट ऊंची मूर्ति का निर्माण करने का संस्था विचार कर रही है साथ ही विभिन्न देवताओं के विग्रह निर्मित किए जाएंगे एवं सत्संग हॉल बनाया जाएगा
0 Comments:
Post a Comment