AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- विधायक रामेश्वर शर्मा शीघ्र मीटिंग लेंगे सिविल अस्पताल की व्यवस्थाओं के संबंध में
रामेश्वर शर्मा विधायक ने अति शीघ्र रोगी कल्याण समिति अस्पताल की टीम एवं अन्य अधिकारियों के साथ सिविल अस्पताल का दौरा कर मीटिंग लेने के निर्देश दिए। जिसके अनुरूप सिविल हॉस्पिटल रोगी कल्याण समिति के सदस्य बसंत चेलानी, हरीश मुलानी भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज बागवानी, चन्दर नागदेव, कन्हैयालाल मोटवानी, सूरज यादव, उमेष नागर ने सिविल अस्पताल का दोरा कर अधिक्षक डॉ जे. के. जैन के से साथ मीटिंग की तत्पश्चात हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा से मुलाकात की तथा उनको मीटिंग के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना फिर से दस्तक दे चुका है जिससे मरीजों को और बेहतर ईलाज की सुविधा मिल सके तथा जो महिलाएं डिलवरी के लिए आती है या जो एक्सींडेट के केस आते है उन्हें तत्काल ईलाज मिल सके इसकी पूरी सुविधा होनी चाहिए, डॉक्टरों की कमी तथा नवीन बिल्डिंग के कार्य को शीघ्र पूरा करने इत्यादी बातों पर विचार विमर्श किया गया। माननीय विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा शीघ्र ही सिविल अस्पताल का दौरा कर अधिक्षक के साथ मीटिंग करने की बात कही गयी।
0 Comments:
Post a Comment