AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर ब्लाॅक कांग्रेस ने किया याद.....
संचार क्रांति के जनक थे राजीव गांधी - अशोक मारण आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री भरत रत्न स्व: राजीव गांधी जी का शहिदी दिवस ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर मनाया गया इस अवसर पर मुख्य रूप ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पार्षद अशोक मारण पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष माधु चांदवानी उप ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम लालवानी प्रवक्ता महेश गुरबानी वरिष्ठ कांग्रेस नेता तेजा सिंह सोढी रामभरोसे भगवानिया प्रकाश विधानी मनोहर सतानी आत्माराम सूर्यवंशी नरेन्द्र केवलानी अशोक गोपलानी पुनम यादव अनिल टेकचंदानी सुरेश सिंगरोली विश्णू मारण सुरेश सिंगरोली उपस्थित थे इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक मारण ने कहा राजीव जी संचार क्रांति के जनक थे इंदिरा गांधी जी की हत्या के बाद उन्होंने विकराल परिस्थितियों में देश की बागडोर संभाली वे सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री थे 19 वीं सदी में उनकी सोच भारत को 21 वीं सदी की और ले जाने की थी पंचायती राज हरित क्रांति संचार क्रांति कम्प्यूटर युग उन्हीं की देन है इस अवसर पर पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता माधु चांदवानी ने कहा की राजीव जी ने अपने कार्यकाल के दौरान युवाओं को वोट देने का अधिकार 21 वर्ष की आयु से घटाकर 18 वर्ष आयु किया यहां पर उपस्थित कांग्रेस जनों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता महेश गुरबानी ने किया
0 Comments:
Post a Comment