AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- बजरंग सेना समिति द्वारा किया श्रीशनि जन्मोत्सव पर शनिअभिषेक
संत नगर - बजरंग सेना समिति द्वारा दिनांक 27 मई, ज्येष्ठ माह के बडे मंगल एवं श्रीशनि महाराजजी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में हनुमान मंदिर बस स्टेण्ड लालघाटी पर प्रातः 10 बजे श्रीशनि महाराजजी का अभिषेक सरसों का तेल, काला तिल, धूप, दीप, कपूर से किया गया। समिति अर्चक पुरोहित पं0 राज कुमार गर्ग ने बताया कि शनि जयंती पर गरीबों, असहायों और जरूरतमंदों को काले वस्त्र, अन्न ;जैसे काली दाल, तिल और लोहे से बनी वस्तुओं का दान करना भी बहुत शुभ माना जाता है। बजरंग सेना समिति के अध्यक्ष कमलेश देवानी ने बताया कि जो भी शनि देव के सामने बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करता है उसे कभी भी शनि की दृष्टि नहीं पडती। समिति उपाध्यक्ष राज बिजोरिया ने बताया कि शनि महाराज को सरसो का तेल चढाने से सारे कष्टों से मुक्ति मिलती है। इस अवसर पर लालघाटी हनुमान मंदिर के महंत पं शिवा भारतीजी, बजरंग सेना समिति के अर्चक पुरोहित पं0 राज कुमार गर्ग, मुख्य सलाहाकार रुप कुमार सोनी, अध्यक्ष कमलेश देवानी, उपाध्यक्ष राज बिजोरिया, महासचिव गुरदास रामचंदानी, सचिव एडवोकेट बृजकिशोर सेन, राजकुमार धानुक, राजेश, नरेश, सोनू आदि शामिल थे।
0 Comments:
Post a Comment