AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- कोरोना मृतकों के लिए भोपाल की 6 हॉस्पिटलों में निशुल्क मुक्ति वाहन सेवा प्रारम्भ की पूर्व महापौर आलोक शर्मा ने
कोरोना महामारी के कारण अपने परिजनों की म्रत्यु होने पर मृतकों की अंत्येष्टि हेतु भोपाल के भदभदा एंव सुभाष विश्राम घाट पर मृतकों को पहुंचाने में काफी समय लग रहा है इसको देखते हुए पूर्व महापौर आलोक शर्मा ने हमीदिया अस्पताल, 1250 अस्पताल, एम्स अस्पताल, चिरायु अस्पताल, पीपुल्स अस्पताल, कोलार रोड स्थित जे के अस्पताल में 6 मुक्ति वाहनों का निर्माण कर अस्पताल प्रबंधनको तक पहुंचा कर इसकी निशुल्क मुक्ति वाहन सेवा प्रारम्भ की है ।
इस अवसर पर आलोक शर्मा ने कहा आप सब जहां जिस हाल में है वहीं से जरूरत के अनुसार अपने आसपास पीड़ित व्यक्ति की मदद कीजिए अभी हमने कई दृश्य देखें हैं कोई मजबूर लाचार व्यक्ति आटो, टेक्ट्रर ट्राली में अपने परिजनों का शव लेकर जा रहा है तो कहीं एक एंबुलेंस में एक साथ कई शव रखे हैं। समाज के माध्यम से, पीड़ित परिवारों के माध्यम से, मीडिया के माध्यम से, आप लोगों के माध्यम से, यह समस्या की जानकारी सामने आ रही थी भोपाल कि भदभदा विश्राम घाट
सुभाषनगर विश्राम घाट तक शवों को पहुंचाने में काफी समय लग रहा है इस समस्या की चिंता का निदान करते हुए हमने तत्काल भोपाल के हमीदिया अस्पताल, 1250 अस्पताल, एम्स अस्पताल, चिरायु अस्पताल, पीपुल्स अस्पताल कोलार स्थित जे के अस्पताल में 6 मुक्ति वाहनों का निर्माण कराके अस्पताल प्रबंधकों तक पहुंचाने का सेवा कार्य किया। यह मुक्ति वाहन उपरोक्त अस्पतालों में निशुल्क उपलब्ध रहेंगे ताकि जरूरत के हिसाब से इनका उपयोग किया जा सके।
0 Comments:
Post a Comment