728x90 AdSpace

Latest News

भोपाल :- लालघाटी में चेतीचाँद सादगी के साथ मनाया जायेगा मैं सोशल डिस्टेंसिंग के पक्ष में नहीं- आनंद सबधाणी

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

भोपाल :- लालघाटी में चेतीचाँद सादगी के साथ मनाया जायेगा मैं सोशल डिस्टेंसिंग के पक्ष में नहीं- आनंद सबधाणी


“मैं सोशल डिस्टेंसिंग के खिलाफ हूँ, लेकिन फिज़िकल डिस्टेंसिंग के पक्ष में हूँ, क्योंकि सोशल डिस्टेंसिंग मानवीयता को ख़त्म करती है और फिजिकल डिस्टेंसिंग कोविड को” यह बात एयरपोर्ट रोड मुक्ति रथ सेवा समिति और सिन्धी समाज उत्थान पंचायत, लालघाटी के अध्यक्ष आनंद सबधाणी ने एक मीटिंग में कही। पूर्व में लालघाटी गुरुद्वारा साहब में सिंधी समाज उत्थान पंचायत के पदाधिकारियों की मीटिंग हुई, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एवं सिंधी सेंट्रल पंचायत भोपाल के आह्वान पर समस्त लालघाटी, एयरपोर्ट रोड स्थित पूज्य सिन्धी समाज पंचायतों में इस बार चेतीचाँद का पर्व बड़ी सादगी के साथ मनाया जायेगा। इस बार हिन्दू नववर्ष, चेट्रीचंड, गुड़ीपड़वा, चेत्र नवरात्रि के पावन पर्व को हम अपने घरों में रहकर मनाएंगे एवं देश, प्रदेश एवं शहर को संक्रमण से दूर रखने में शासन की मदद करेंगे साथ ही मानवीय दृष्टिकोण की तरफ भी ज़रूर ध्यान देंगे।


इस अवसर पर अंत में अध्यक्ष एवं समाजसेवक आनंद सबधाणी ने मानवीय दृष्टिकोण को देखते हुए अपने विचारों के माध्यम से सभी क्षेत्रो से निवेदन भी किया है कि कृपया इन बातों को सुनिश्चित करें कि केंद्र सरकार वैक्सीन का निर्यात न करते हुए सभी आयु वर्ग के नागरिकों को वैक्सीन लगवाने का प्रयास करें, राज्य सरकार हटाए गए हेल्थ वर्कर्स को वापस लेकर बिना लॉकडाउन लगाए कोरोना बीमारी से लड़ने का रास्ता निकाले, सभी डॉक्टर जाँच में तेज़ी लायें और अर्थ को छोड़ भगवान बनकर दया दिखाएँ, व्यवसायी बिना मास्क के ग्राहकों को सामान ना दें, प्रशासन ऑक्सीजन एवं इंजेक्शन अस्पतालों तक पहुँचवाने का प्रयास करें, नागरिक बीमार से नहीं केवल बीमारी से लड़ने की कोशिश करें, समाजसेवक कोरोना वालेंटियर बनकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगवाने का प्रयास करें, स्कूल संचालक विद्यार्थी से केवल टूशन फीस लें, सभी पत्रकार प्रयास करें कि इस नकारात्मकता के समय में पॉजिटिव न्यूज़ से जनता को मोटीवेट करें, बच्चे इलेक्ट्रॉनिक गेजेट से दूर रहकर अपनों से संवाद स्थापित करें। अगर सभी अपना-अपना काम करेंगे तो बिना अर्थव्यवस्था की कमज़ोरी के हम मिलकर कोरोना पर जीत हासिल कर सकते है।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

1 Comments:

Item Reviewed: भोपाल :- लालघाटी में चेतीचाँद सादगी के साथ मनाया जायेगा मैं सोशल डिस्टेंसिंग के पक्ष में नहीं- आनंद सबधाणी Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com