सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233
बैरसिया :- बेटी ने बढ़ाया मान 8 साल की कड़ी मेहनत लगन से मिला मुकाम अभिनेता सलमान खान की बहन का निभाएंगी किरदार।
बैरसिया।। राजधानी भोपाल की बैरसिया तहसील की बेटी ने तहसील का मान बढ़ाया है बेटी नैंसी जैन की 8 साल की कड़ी मेहनत और लगन ने आज उन्हें मुक़ाम पर पहुंचा दिया और इस कठिन परिश्रम के बाद नैंसी को आगामी राधे फ़िल्म में बहुत अच्छा रोल मिला है जिसमे वो अभीनेता सलमान खान की बहन का रोल कर रही हैं उनके साथ इस फ़िल्म में दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ,रणदीप हुड्डा काम कर रहे है एवं प्रभुदेवा इस फ़िल्म के डारेक्टर होंगे बैरसिया क्षेत्र के लोगो ने नैंसी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है जिसमे नीतू शर्मा, जिया शर्मा, अमरजीत गांधी,महालिका खान,आदि लोगो ने बधाई दी है।
0 Comments:
Post a Comment