AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- सिविल अस्पताल को कोविड सेंटर में तब्दील करने के गंभीरता से हों प्रयास
भोपाल। संत हिरदाराम नगर की अग्रणी सामाजिक संस्था सिंधी सेन्ट्रल पंचायत ने कहा है कि यहां के सरकारी सिविल अस्पताल को जल्द से जल्द कोविड सेंटर के रूप में तब्दील किए जाने की सख्त आवश्यकता है क्योंकि जिस गति से कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, और राजधानी के निजी व सरकारी अस्पतालों में एक एक बैड के लिए समाज का मध्यम एवं गरीब तबका भटक रहा है, उसे देखते हुए अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए सुविधाएं जुटाना पहली प्राथमिकता हो गई है।
पंचायत के संस्थापक नानक चंदनानी, संरक्षक प्रकाश मीरचंदानी, रमेशलाल आसवानी, ईश्वरदास हिमथानी, अध्यक्ष एनडी खेमचंदानी एवं महासचिव सुरेश जसवानी के अलावा सभी पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों ने प्रदेश चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, स्थानीय लोकप्रिय विधायक रामेश्वर शर्मा एवं कलेक्टर भोपाल की इस बात के लिए तारीफ की है, कि उन्होंने विगत दिनों अस्पताल का निरीक्षण कर कोविड सेंटर बनने की संभावनाओं का जायजा लिया लेकिन इसके बाद अस्पताल को कोविड सेंटर में तब्दील करने की दिशा में कोई खास कदम आगे नहीं बढ़े हैं। अस्पताल में महिला वार्ड को छोड़कर अधिकांश पलंग खाली पड़े हैं, जिनका वर्तमान में कोई इस्तेमाल नहीं हो रहा है और इन पलंगों का उपयोग कोविड मरीजों के हित में किया जा सकता है।
सिंधी सेन्ट्रल पंचायत ने कहा है कि संत हिरदाराम नगर में कोरोना संक्रमण से स्थिति भयावह होती जा रही है, इस बीमारी से कई लोग मौत का शिकार भी हो चुके हैं। संत हिरदाराम नगर में चारों तरफ भय का माहोल है। निजी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ लगी है। आने वाले दिनों में स्थित सुधरेगी, इसकी कोई संभावना नहीं है। जहां संत हिरदाराम नगर में पूर्व में पांच दस ही कोरोना संक्रमित मिलते थे, वहीं अब इनकी संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, जो कि चिंता का विषय है। ऐसी स्थिति में यह जरूरी हो गया है कि सरकारी सिविल अस्पताल को कोविड सेंटर में तब्दील किया जाए, जिसमें आने वाले खर्च के लिए कई दानदाताओं के अलावा जीव सेवा संस्थान ने भी पूरा सहयोग करने की पेशकश की है। पंचायत ने सभी राजनीतिक दलों, सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों, प्रबुद्धजनों से अपील की है कि वे अपने अपने स्तर पर सरकारी सिविल अस्पताल को कोविड सेंटर में जल्द से जल्द तब्दील करने के प्रयास करें, ताकि स्थानीय कोरोना मरीजों को जरूरी उपचार मुहैया हो सके।
फोटोः- सरकारी सिविल अस्पताल में खाली पड़े पलगों का
महासचिव
सिंधी सेन्ट्रल पंचायत
संत हिरदाराम नगर भोपाल
0 Comments:
Post a Comment