AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- बाबा गुरबचन सिंह की स्मृति में मनाया गया मानव एकता दिवस........
दिलो को जोडने का नाम है - मानव एकता - निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज दिलो को जोडने का नाम है - मानव एकता और यह संभव होता है परमात्मा के बोध से। परमात्मा की जानकारी होते ही पता चलता है कि हम सब एक है। ‘‘यह उद्वगार निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज ने आज वर्चुअल रुप में आयोजित मानव एकता दिवस पर संबोधित करते हुए व्यक्त किए।संत निरंकारी मिशन के बाबा गुरुबचन सिंह को 24 अप्रैल 1980 के दिन संसार में मानव एकता, अमन, चयन का वातावरण स्थापित करते हुए सत्य की बलिवेदी पर अपने प्राणो की आहूति देनी पडी थी। उनके तप, त्याग से परिपूर्ण जीवन एवं शिक्षाओ से प्रेरणा लेने के लिए संत निरंकारी मिशन की ओर से यह दिन मानव एकता दिवस के रुप में पूरे विश्व भर में मनाया जाता है। इस वर्ष *वर्चुअल रुप* में आयोजित मानव एकता समागम का लाभ पूरे विश्व भर में फैले लाखो निरंकारी भक्तो ने मिशन की वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त किया।सतगुरु माता सुदीक्षा जी ने आगे कहा कि आत्मा और परमात्मा का जब मिलन हो जाता है तो मानव, मानव के बीच में जाति-पाति, ऊॅच-नीच जैसा कोई फर्क नजर नही आता। बल्कि हर किसी की सेवा एवं मदद करने का भाव पैदा होता है इसका व्यवहारिक रुप पिछले एक वर्ष से दिख रहा है कि कोरोना महामारी के संकट के दौरान मिशन के श्रद्धालु भक्तो ने विभिन्न रुपो में लगातार मानवता की सेवा में अपना योगदान दिया है।बाबा गुरबचन सिंह जी ने एक ओर जहां सत्य के बोध द्वारा मानव जीवन को सभी प्रकार के भ्रमो से मुक्त करने का प्रयत्न किया वही दूसरी ओर नशाबंदी एवं सादा शादियों जैसे समाज सुधारो की नीव रखी। उन्होने मिशन के संदेश को केवल भारत वर्ष में ही नही अपितु दूर देशो में भी पहुंचाया जिसके परिणामस्वरुप आज विश्व भर के 60 से भी अधिक देशो में मिशन की सैकडो ब्रांचे स्थापित हो चुकी है। जो सत्य, प्रेम एवं मानवता का संदेश जन जन तक पहुंचा रही है। बाबा गुरबचन सिंह जी ने युवाओ की उर्जा को नया आयाम देने के लिए उन्हे सदैव ही खेलो के लिए प्रेरित किया। ताकि उनकी उर्जा को उपयुक्त दिशा देकर देश एंव समाज का सुंदर निर्माण किया जा सके। ज्ञात हो कि हर वर्ष 24 अप्रैल को देश भर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है। इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण जिस भी पीडित मानव को रक्त की आवश्यकता पड रही है निरंकारी मिशन के अनुयायी सोशल डिस्टेंस एवं स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशो का पालन करते हुए रक्तदान भी कर रहे है। मानवता की निष्काम सेवाओ का एक ओर उदाहरण यह है कि 2-3 दिन पहले ही मिशन की ओर से बुराढी रोड दिल्ली पर स्थित ग्राउण्ड नं. 8 पर बने संत निरंकारी संत्संग भवन में दिल्ली सरकार के सहयोग से बना 1000 से भी अधिक बेड का कोविड ट्रीटमेंट सेंटर पूरे इन्फ्रास्क्टचर के साथ मानवता की सेवा के लिए समर्पित किया जा रहा है।सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने कोविड सेंटर का अवलोकन किया ओर इस अवसर पर प्रभु परमात्मा से प्रार्थना कि जो भी इस सेंटर में उपचार के लिए आए उसे स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो साथ ही दुनिया भर छाया संकट कोरोना महामारी का संकट जल्द से जल्द दूर होने के लिए भी सतगुरु माता जी ने अरदास की।
प्रवक्ता
कन्हैयालाल साधवानी
संत निरंकारी मण्डल
बैरागढ जोन 24-ए म.प्र.
0 Comments:
Post a Comment