मध्य प्रदेश :- राजधानी में कोरोना गाइड लाइन का पालन नही करने वाले दुकानदारों की 158 दुकानों को किया गया सील।
भोपाल-आज राजधानी में कोरोना गाइड लाइन का पालन नही करने वाले दुकानदारों की 158 दुकानों को किया गया सील।भोपाल के सभी एसडीएम और तहसीलदार ने अपने अपने क्षेत्र में थाना प्रभारियों की मदद से की कार्यवाई।कोलार में 13 हुज़ूर में 16,टीटी नागर में 20,एमपी नगर में 14, गोविंदपुरा में 44, शहर में 8 ,बैरागढ़ में 15 और बैरसिया में 28 को किया गया सील।
0 Comments:
Post a Comment