और जीनगर ज्योति राष्ट्रीय मंच के चतुर्थ स्थापना दिवस को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मनाया। सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के पक्षधर थे डॉक्टर अंबेडकर_ढालिया भोपाल 14 अप्रैल संविधान निर्माता ,समानता के प्रणेता भारत रत्न डॉ बाबा साहेब आंबेडकर की 130 वी जयंती पर जीनगर ज्योति राष्ट्रीय मंच के तत्वधान में राष्ट्रीय संयोजक भगवान दास ढालिया ने बाबा साहब और स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले जीनगर समाज के गौरव अमर शहीद बीरबल ढालिया के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए समाज के लिए दिए योगदान पर व्यक्तित्व और कृतित्व का वर्णन करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प दिलाया
इस अवसर पर मंच प्रदेश संयोजक पृथ्वीराज चौहान और वरिष्ठ पदाधिकारी प्रेम पवार, रमेश निर्वाण ने राष्ट्रीय मंच के चतुर्थ स्थापना दिवस पर उपस्थित जनों को बधाई शुभकामनाएं देते हुए मिष्ठान वितरित किये
इस अवसर पर शहीद बीरबल ढालिया जन कल्याण परिषद के अध्यक्ष अशोक सांकले, देवेंद्र चौहान, कन्हैयालाल डाबी,राजकुमार सांखला ,मुरली डाबी, निखिल सोनगरा ,आदि उपस्थित थे
0 Comments:
Post a Comment