MANOJ SHARMA MO-8109307435
संत हिरदाराम नगर :- मातृभाषा के संवधर्न हेतु पंचायत ने मनाया सिंधी दिवस
संत हिरदाराम नगर कि प्रमुख सामाजिक संस्था पूज्य सिंधी पंचायत के तत्वावधान ने 54वां सिंधी दिवस पूर्ण गरिमा के साथ मनाया गया । स्वामी शांति प्रकाश धर्मशाला के सभाग्रह मे इस वर्ष सिंधी मातृभाषा के संवधर्न हेतु सिंधी दिवस के महत्व पर पंचायत के महासचिव माधू चांदवानी ने प्रकाश डाला । वहीं पंचायत के अध्यक्ष साबू रीझवानी ने बताया कि यह गर्व कि बात है कि 10 अप्रेल 1967 को सिंधी भाषा को भारत के संविधान के आठवें शूठल मे मान्यता दी गई है। ताकि सिंधी भाषा उत्थान, विकास एव सवंधर्न हो सके। विभाजन के बाद सिंधी समाज को प्रथक राज्य न मिलने से सिंधी समाज देश और विदेश में अलग से बस गये हैं। और अपनी मेहनत से रोटी कपड़ा और मकान की समस्या को हल करते हुए समाज एवम राष्ट्र के विकास में उल्लेखनीय प्रगति की है। लेकिन मातृभाषा का समूचित विकास नहीं हो सका है। पुराने सिंधी शिक्षक सेवानिवृत्त हो गए हैं सिंधी स्कूल बंद हो गए हैं केवल सिंधी बाहुल्य प्रदेशो मे सिंधी अकादमिया स्थापित हुई है आज मातृभाषा को मान्यता प्राप्त हुए 54 वर्ष हो गए हैं लेकिन अध्यापन न होने मातृभाषा हेतु जाग्रत न होने तथा भाषा को रोजगार से न जोडने से मातृभाषा बोल-चाल से भी लूप्त होती जा रही हैं रीझवानी ने बताया कि हमारे नेता जेयराम दास दोलतराम ने कहा हमे जाग्रता लानी होगी। क्योंकि कोम वहीं जिन्दा रहेगी जिसकी जूबान जिन्दा होगी । अंत मे सभी ने मिलकर मातृभाषा के विकास में हर सम्भव प्रयास करने का संकल्प लिया कार्यक्रम का संचालन माधू चांदवानी तथा आभार सलाहकार दिलीप मंगतानी ने व्यक्त किया ।इस अवसर पर अध्यक्ष साबू रीझवानी , माधू चांदवानी , परसराम आसनानी , नंन्द कुमार दादलानी , दिलीप मंगतानी , घनश्याम लालवानी , राम लेखवानी , प्रेम पठानी , हीरो आडवानी , इन्द्र जनयानी , बसरमल डेटानी , मूलचंद रामचंदानी , महेश रीझवानी , सूरेश चांदवानी आदि उपस्थित थे.
0 Comments:
Post a Comment