728x90 AdSpace

Latest News

भोपाल :- भोजपुरी समाज का लोक आस्था का महापर्व चार दिवसीय चैती छठ पूजा नहाए खाए के साथ शुरू

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

भोपाल :- भोजपुरी समाज का लोक आस्था का महापर्व  चार दिवसीय चैती छठ पूजा नहाए खाए के साथ शुरू  


कल 17 अप्रैल लोहंडा व खरना होगा
 आज नहाए खाए के साथ शुरू हुआ लोक आस्था का महापर्व चैती छठ पूजा भोजपुरी  एकता मंच के अध्यक्ष कुंवर  प्रसाद ने बताया कि आज के दिन समाज के लोग पूरे घर की साफ सफाई के साथ  स्नान करने के उपरांत  व्रत का संकल्प लिया जाता है और आवश्यक पूजन सामग्री इकट्ठा कर उसके साफ सफाई की जाती है   शाम को  बिना लहसुन प्याज से निर्मित लौकी-चने की सब्जी. चावल .कद्दू इत्यादि  वर्ती और उनका  पूरा परिवार सेवन  करते है जिससे नहाए- खाए कहा जाता है
 17  अप्रैल को लोहंडा व खरना  होगा सभी व्रत धारी सारे दिन निर्जला व्रत रखकर शाम को गुड वाली खीर  गेहूं  गेहूं से निर्मितआखरी रोटी पूजा अर्चना के उपरांत ग्रहण करेंगे  जिसे लोहंडा व खरना कहते हैं
 18 अप्रैल डूबते हुए सूर्य भगवान को ठेकुआ  महापकवान ऋतु फल अक्षत दीप बांस के सुप मैं सजाकर सभी व्रतधारी अपने-अपने घर के छत पर अथवा को अथवा  पानी से भरा कुंड में खड़े होकर  भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करेंगे
 19 अप्रैल प्रातः  उगते हुए सूर्य भगवान को पूजा अर्चना  गाय के कच्चे दूध  से सूर्य  भगवान को अर्घ्य कर समापन होगा जिसे पारण कहते हैं
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: भोपाल :- भोजपुरी समाज का लोक आस्था का महापर्व चार दिवसीय चैती छठ पूजा नहाए खाए के साथ शुरू Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com